---Advertisement---

CMF Watch 3 Pro: बड़ी स्क्रीन और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च

By Afreen Bano

Updated On:

Follow Us
CMF Watch 3 Pro

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

बड़ी स्क्रीन और शानदार फीचर्स के साथ CMF Watch 3 Pro ने अब मार्केट में एंट्री मार ली है। ChatGPT सपोर्ट के साथ CMF Watch 3 Pro को अब ऑफिशियल कर दिया गया है।यूजर्स जो दमदार और स्टाइलिश स्मार्टवॉच के फैन्स हैं उनके लिए ये बिलकुल सही मौका है। इस नए मॉडल में वो सबकुछ है जिसकी स्मार्टवॉच फैन्स को तलाश रहती है ।1.43 इंच AMOLED डिस्प्ले, लंबी बैटरी लाइफ और ChatGPT जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ इसे बाज़ार में उतारा गया है।

आइए नज़र डालते हैं CMF Watch 3 Pro के स्पेसिफिकेशन,फीचर्स और मुख्य बातों पर: 

बड़ी स्क्रीन और नया डिज़ाइन 

CMF Watch 3 Pro इस बार 1.43 इंच और AMOLED डिस्प्ले के साथ आई है। ब्राइटनेस की बात करे तो 650 निट्स और रेजोल्यूशन 466×466 पिक्सल (326ppi) है।इसके साथ 60Hz रिफ्रेश रेट और 120+ वॉच फेस मिलते हैं।ये वॉच शानदार मेटल बॉडी और सॉफ्ट सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ लांच की गई है।

बेहतरीन बैटरी पॉवर 

CMF Watch 3 Pro की बैटरी पॉवर की बात करे तो इसमें 350mAh की बैटरी है।इसकी एक बार चार्जिंग शेल्फ लाइफ 13 दिन की है अगर Always-on-display का ऑप्शन बंद रखा जाए वहीं अगर यूज़र्स AOD चालू कर के इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ये बैटरी 3.5 दिन तक चलेगी।चार्जिंग की बात करें तो ये महज़ 99 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।

CMF Watch 3 Pro के फिटनेस और स्पोर्ट्स फीचर्स

CMF Watch Pro


इसमें कुल 131 स्पोर्ट्स मोड मुहैया कराए गए हैं। जिसमे HIIT से लेकर योगा तक का फ़ायदा यूज़र्स उठा सकेंगे।जिम लवर्स के लिए फिटनेस का खास ख्याल रखते हुए ऑटोमैटिक वर्कआउट डिटेक्शन का फीचर भी दिया गया है।CMF Watch 3 Pro के इस वॉच में फिटनेस फ्रीक्स 3D एनीमेशन के साथ वार्मअप गाइड का भी इस्तेमाल कर सकेंगे।

CMF Watch 3 Proकलर च्वाइस

विशेषताविवरण (डार्क ग्रे / लाइट ग्रे / ऑरेंज)
चौड़ाई (Width)47 मिमी (सभी रंगों में समान)
गहराई (Depth)डार्क ग्रे: 14.4 मिमी
लाइट ग्रे: 15.2 मिमी
ऑरेंज: 14.5 मिमी
वजन (Weight)डार्क ग्रे: 51.9 ग्राम
लाइट ग्रे: 51.0 ग्राम
ऑरेंज: 52.4 ग्राम
सामग्री (Material)मेटल बॉडी और लिक्विड सिलिकोन स्ट्रैप (सभी रंगों में एक जैसी)

Dual Band GPS और IP68 रेटिंग 

आसान भाषा में इसका मतलब ये हुआ कि CMF Watch 3 Pro में दो अलग अलग सिग्नल का इस्तेमाल होगा जिससे यूजर्स की लोकेशन बिल्कुल सटीक और ज़्यादा तेज़ ट्रैक की जा सके। ये फीचर्स उनके लिए ज़्यादा उपयोगी होंगे जिन्हें रनिंग या फिर आउटडोर वर्कआउट करना पसंद है।लोकेशन ट्रैकिंग के लिए CMF Watch 3 Pro में GLONASS, Galileo, BeiDou, QZSS इन सारे सैटेलाइट सिस्टम का सपोर्ट है ताकि लोकेशन कहीं भी आसानी से ट्रैक की जा सके।
IP68 रेटिंग के साथ CMF Watch 3 Pro धूल या बारिश से सुरक्षा प्रदान करती है। यूजर्स इसे पहन कर बिना डरे पानी में जा सकते हैं बस खास ख्याल रहे की ये स्विमिंग या गहरे पानी के लिए नहीं है।

CMF Watch 3 Pro स्मार्ट फीचर्स 

CMF Watch 3 Pro के स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो ये ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए दो माइक्रोफोन और साथ ही AI नॉइज़ रिडक्शन का विकल्प देती है। फ्लिप या डबल चेज़ करके यूजर्स जेस्चर कंट्रोल भी आसानी से कर सकते हैं।इसके साथ ही CMF Watch 3 Pro को हाथ पर बांध कर ChatGPT का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।एडिशनल फीचर्स में वॉइस नोट्स ट्रांसक्राइब के साथ Essential News ऑप्शन का फ़ायदा उठा सकते हैं।

CMF Watch 3 Pro प्राइस और कहाँ पर है उपलब्ध?

CMF Watch 3 Pro की इंटरनेशनल कीमत अमेरिका में $99, यूके में £99 और यूरोप में €99 है लेकिन अमेरिका अभी एक लांच ऑफर लेकर आया है जिसमे CMF Watch 3 Pro वॉच सिर्फ $79 में मिल रही है।जो की पहले के मॉडल से ज़्यादा दाम में है। 

कुल मिलकर CMF Watch 3 Pro स्मार्टवाच उनके लिए बढ़िया विकल्प है जिन्हे स्मार्ट फीचर्स के साथ बड़ी स्क्रीन और मज़बूत बैटरी की कलेक्शन पसंद है स्टाइल और टेक्नोलॉजी के ख़ास मेल के साथ तैयार ये स्मार्टवॉच हेल्थ से लेकर कॉल तक सारी सुविधा एक जगह पर उपलब्ध करेगी।

यह भी पढ़ें: OnePlus का छोटा पैकेट, बड़ा धमाका – जानें पूरी डिटेल्स

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment