---Advertisement---

Huawei Watch Face Store ने पार किया 1 लाख वॉच फेस का आंकड़ा!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Huawei Watch Face Store Crosses One Lakh Watch Face इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Huawei ने वेयरेबल सेगमेंट में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। कंपनी ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि उसके Watch Face Store में अब 1 लाख से ज़्यादा वॉच फेसेज़ मौजूद हैं। यह सुविधा Huawei Health ऐप के ज़रिए उपलब्ध है। कंपनी के 17.5 मिलियन मंथली एक्टिव यूज़र्स इसका लाभ उठा रहे हैं। 

खास बात यह है कि इन वॉच फेसेज़ में न केवल स्पोर्ट्स और फिटनेस स्पेसिफिक डिज़ाइन शामिल हैं बल्कि एडवांस्ड और यूनिक आर्टिस्टिक थीम्स भी दिए गए हैं। तो चलिए पूरी जानकारी बताते हैं…

Huawei Watch Face Store में एक लाख से ज़्यादा वॉच फेसेज़

Huawei अब अपने Watch Face Store में 1,00,000 से ज़्यादा वॉच फेसेज़ उपलब्ध करवा रहा है। यह आंकड़ा दर्शाता है कि कंपनी ने यूज़र्स को ज़्यादा से ज़्यादा विकल्प देने पर लगातार काम किया है। इतने बड़े  कलेक्शन के चलते  अब स्मार्टवॉच यूज़र्स अपने डिवाइस को पूरी तरह पर्सनलाइज कर सकते है।

इन वॉच फेसेज़ तक पहुंचने का सबसे आसान तरीका Huawei Health App है। यह ऐप पहले से ही फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग के लिए मशहूर है और अब इसमें वॉच फेसेज़ का विशाल कलेक्शन यूज़र्स की सुविधा को और बढ़ा रहा है।

Huawei ने यह भी बताया है कि हर महीने 17.5 मिलियन एक्टिव यूज़र्स इन वॉच फेसेज़ का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह संख्या इस बात की ओर इशारा है कि कंपनी का वेयरेबल सेगमेंट दुनियाभर में कितना लोकप्रिय हो चुका है। सिर्फ डिज़ाइनों की गिनती ही नहीं, बल्कि इनकी वैरायटी की भी खूब प्रशंसा हो रही है।

यूज़र्स को स्पोर्ट्स-फोकस्ड वॉच फेसेज़ मिलते हैं जो रनिंग, साइक्लिंग या फिटनेस मेट्रिक्स को तुरंत दिखा सकते हैं। वहीं दूसरी ओर, मॉडर्न और आर्टिस्टिक डिज़ाइन्स भी हैं जो स्टाइलिश लुक देते हैं।

Huawei लगातार नए-नए डिज़ाइनर्स के साथ कोलैबोरेट कर रहा है। इससे वॉच फेसेज़ की क्वालिटी बेहतर होने के साथ-साथ यूज़र्स को हमेशा कुछ नया और यूनिक डिज़ाइन देखने को मिलता है। यह कंपनी के कलेक्शन को ताज़ा और आकर्षक बनाए रखता है।

Huawei का जश्न – मिल रहा है खास ऑफर!

इस बड़े माइलस्टोन को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ने अपने Huawei Watch GT 6 सीरीज़ यूज़र्स के लिए खास ऑफर की घोषणा की है। कंपनी ने बताया है कि Huawei Watch Faces VIP पैकेज पर अब 50% डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह ऑफर उन यूज़र्स के लिए है जो ज्यादा वॉच फेसेज़ को ट्राई करना पसंद करते हैं और उन्हें अनलिमिटेड चॉइस चाहिए।

यह डिस्काउंट मंथली और ईयरली दोनों सब्सक्रिप्शन प्लान्स पर लागू होगा।  चाहे कोई यूज़र शॉर्ट-टर्म पैक लेना चाहे या लंबी अवधि का, दोनों ही मामलों में उसे फायदा मिलेगा। VIP सब्सक्रिप्शन के साथ यूज़र्स को अनलिमिटेड डाउनलोड्स का फायदा मिलेगा। इसका मतलब है कि चाहे जितने भी वॉच फेसेज़ पसंद आएं, उन्हें बिना किसी लिमिट के डाउनलोड किया जा सकेगा।

Huawei

सबसे विशेष बात यह है कि इसमें लिमिटेड एडिशन वॉच फेसेज़ भी शामिल हैं। यूज़र्स को एक्सक्लूसिव डिज़ाइन्स तक पहुंच मिलेगी जो सामान्य पैकेज में उपलब्ध नहीं होतीं।

मेरे विचार

Huawei का यह कदम साफ दिखाता है कि कंपनी सिर्फ हार्डवेयर पर ही नहीं बल्कि पर्सनलाइजेशन और यूज़र एक्सपीरियंस पर भी जोर दे रही है। 1 लाख वॉच फेसेज़ का कलेक्शन यूज़र्स को चॉइसेज़ की भरमार दे रहा है साथ ही Huawei को वियरेबल मार्केट में टॉप ब्रांड्स जैसे Apple और Samsung से आगे ले जाने में मदद करता है।

मुझे लगता है कि आने वाले समय में Huawei AI पर आधारित कस्टम वॉच फेसेज़ पर भी काम कर सकता है, जहां यूज़र अपनी ज़रूरत या मूड के हिसाब से डिज़ाइन ऑटो-जेनरेट करा सकें।

यह भी पढ़ें : Amazon Sale 2025: Samsung Galaxy Watch6 Classic पर 70% तक की बचत! सिर्फ ₹14,499 से शुरू! 

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment