Huawei ने अपने लेटेस्ट स्मार्टवॉच Watch GT 6 सीरीज़ के लॉन्च से पहले ही टेक वर्ल्ड में हलचल मचा दी है। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि नई GT 6 सीरीज़ में आपको एक बार चार्ज करने पर 21 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। उन यूज़र्स के लिए अच्छी खबर है जो बार-बार चार्जिंग करने से परेशान रहते हैं।
Huawei Watch GT 6 सीरीज़ का लॉन्च 19 सितंबर को होने जा रहा है। इस बार इसमें स्पोर्ट्स ट्रैकिंग से लेकर GPS तक कई बड़े अपग्रेड देखने को मिलेंगे।
Huawei Watch GT 6 सीरीज़ फीचर्स
Huawei Watch GT 6 सीरीज़ की सबसे बड़ी खासियत इसकी 21 दिन तक की बैटरी लाइफ है। यह खासतौर पर बड़े Pro मॉडल में देखने को मिलेगी। ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले को बंद रखने पर बैटरी और भी लंबे समय तक चल सकती है। यह सीरीज़ दो अलग-अलग साइज, 41mm और 46mm में उपलब्ध होगी। यूज़र्स अपनी पसंद के अनुसार विकल्प चुन सकेंगे।

इसके अलावा, इसमें फिटनेस और एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए एडवांस्ड आउटडोर स्पोर्ट्स ट्रैकिंग फीचर मिलेगा। Huawei ने इसमें इम्प्रूव्ड GPS पोज़िशनिंग भी शामिल की है, जिससे यूज़र्स को और भी ज्यादा प्रिसाइस लोकेशन ट्रैकिंग मिलेगी। बताते चलें कि शुरुआती यूज़र्स के लिए Huawei UK ने एक खास ऑफर भी लॉन्च किया है, जिसके तहत ईमेल साइनअप करने पर £50 (₹5,000–₹5,200) का कूपन दिया जाएगा।
बैटरी पर बड़ा फोकस
Huawei हमेशा से अपने GT सीरीज़ को लंबी बैटरी लाइफ के लिए प्रमोट करता आया है। लेकिन इस बार कंपनी की ओर से 21 दिनों का दावा किया गया है। आने वाले समय में कंपनी स्मार्टवॉच इंडस्ट्री में बड़ा रिकॉर्ड बना सकती है।
UK मार्केट में शुरुआती ऑफर
जो यूज़र्स Huawei Watch GT 6 सीरीज़ लॉन्च का UK में इंतज़ार कर रहे हैं, तो वे Huawei की वेबसाइट पर ईमेल साइनअप करके £50 (लगभग ₹5,000–₹5,200) डिस्काउंट कूपन का लाभ उठा सकते हैं।
Huawei Watch GT 6 सीरीज़ फिर से स्मार्टवॉच मार्केट में लंबी बैटरी लाइफ, एडवांस्ड GPS और स्पोर्ट्स ट्रैकिंग जैसे नए फीचर्स के साथ मज़बूत पकड़ बनाने की पूरी तैयारियों में है। आने वाले समय में यह देखना होगा कि नई सीरीज फैन्स को कितना आकर्षित करती है।
यह भी पढ़ें : Apple Watch Series 11, Ultra 3 और SE 3 लॉन्च: शानदार डिज़ाइन और ज़बरदस्त हेल्थ फीचर्स, जानें क्या है ख़ास