---Advertisement---

Vivo Watch GT 2 लॉन्च: 2.07 इंच स्क्रीन और eSIM सपोर्ट के साथ

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
 Vivo Watch GT 2  Launch इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Vivo ने अपने नए स्मार्टवॉच Vivo Watch GT 2 को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह लॉन्च Vivo X300 सीरीज़, Vivo TWS 5 और Vivo Pad 5e के साथ हुआ। नई वॉच में 2.07 इंच का रेक्टेंगुलर डिस्प्ले दिया गया है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट और 2,400 निट्स तक की ब्राइटनेस सपोर्ट करता है।

यह वॉच BlueOS 3.0 पर चलता है। कंपनी का दावा है कि इसका बैटरी बैकअप 33 दिन तक चल सकता है। वहीं eSIM वर्ज़न में यह बैटरी लाइफ 28 दिन तक है।

Vivo Watch GT 2 की कीमत और उपलब्धता

Vivo Watch GT 2 की ब्लूटूथ वर्ज़न की कीमत CNY 499 (लगभग ₹6,200) है, जबकि eSIM वर्ज़न की कीमत CNY 699 ( तकरीबन ₹8,700) रखी गई है। इस स्मार्टवॉच को कई कलर ऑप्शन में पेश किया गया है: फ्री ब्लू, ओरिजिन ब्लैक, ऑब्सिडियन ब्लैक, शेल पाउडर और व्हाइट स्पेस। यह वॉच फिलहाल चीन में Vivo e-store के जरिए उपलब्ध है।

Vivo Watch GT 2 की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

डिस्प्ले और डिजाइन: 

Vivo Watch GT 2 में 2.07 इंच का रेक्टेंगुलर डिस्प्ले है, जिसमें अल्ट्रा-नैरो और यूनिफॉर्म बेज़ल्स हैं। स्क्रीन की रेज़ोल्यूशन 432×514 पिक्सल है और ब्राइटनेस 2,400 निट्स तक पहुंचती है। वॉच में कस्टमाइजेबल वॉच फेसेस और इंटरचेंजेबल स्ट्रैप्स भी उपलब्ध हैं।

हेल्थ और फिटनेस फीचर्स: 

इस स्मार्टवॉच में ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर मौजूद हैं। यह 100 से अधिक प्रीसेट स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आता है। इसके अलावा इसमें एक्सेलेरेशन सेंसर, जाइरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर और हॉल सेंसर भी शामिल हैं। वॉच का 2ATM वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग भी है।

कनेक्टिविटी और बैटरी: 

ब्लूटूथ वर्ज़न में 695mAh बैटरी है, जो 33 दिन तक चलने का दावा करती है। eSIM वर्ज़न में 595mAh की बैटरी है, जो 28 दिन तक उपयोग की क्षमता रखती है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में NFC और Bluetooth 5.4 शामिल हैं।

Vivo Watch GT 2

साइज और वजन: वॉच का माप 47.54×40.19×10.97mm है। ब्लूटूथ वर्ज़न का वजन 35.8 ग्राम और eSIM वर्ज़न का वजन 34.8 ग्राम है।

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले2.07 इंच रेक्टेंगुलर, 432×514 पिक्सल, 60Hz, 2,400 निट्स ब्राइटनेस
बेज़ल्सअल्ट्रा-नैरो और यूनिफॉर्म
वॉच फेसेसकस्टमाइजेबल
स्ट्रैप्सइंटरचेंजेबल
OSBlueOS 3.0
बैटरीब्लूटूथ: 695mAh, 33 दिन; eSIM: 595mAh, 28 दिन
कनेक्टिविटीBluetooth 5.4, NFC, eSIM (कुछ वर्ज़न)
हेल्थ सेंसरऑप्टिकल हार्ट रेट, SpO2 (ब्लड ऑक्सीजन)
फिटनेस मोड्स100+ प्रीसेट स्पोर्ट्स मोड्स
सेंसरएक्सेलेरेशन, जाइरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक, एम्बियंट लाइट, हॉल
वाटर रेसिस्टेंस2ATM
साइज47.54×40.19×10.97mm
वजनब्लूटूथ: 35.8 ग्राम; eSIM: 34.8 ग्राम
कलर ऑप्शनFree Blue, Origin Black, Obsidian Black, Shell Powder, White Space
कीमत (चीन)ब्लूटूथ: CNY 499 (~₹6,200); eSIM: CNY 699 (~₹8,700)

लेखक की राय 

Vivo Watch GT 2 एक मजबूत और स्मार्ट फिटनेस वॉच है। इसकी लंबी बैटरी लाइफ, 100+ स्पोर्ट्स मोड्स और हाई ब्राइटनेस डिस्प्ले की वजह से यह आउटडोर और फिटनेस एक्टिविटीज के लिए परफेक्ट है।

अगर इसकी तुलना पिछले Vivo वॉच मॉडल्स से करें तो, GT 2 में eSIM सपोर्ट और कस्टमाइजेबल वॉच फेसेस के चलते ज्यादा स्मार्ट और यूजर-फ्रेंडली हैं। इसके अलावा, 2ATM वॉटर रेसिस्टेंस और इसका हल्का डिजाइन इसे रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए उपयुक्त बनाता है।

कुल मिलाकर, Vivo Watch GT 2 स्टाइल और स्मार्ट फीचर्स के बेहतरीन कॉम्बिनेशन के साथ रोज़मर्रा के इस्तेमाल और वर्कआउट दोनों के लिए शानदार है।

यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy A35 5G: Flipkart सेल में 13,000+ रुपये का डिस्काउंट, जानें कैसे खरीदें

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment