---Advertisement---

Xiaomi Watch S4 41mm हुई ग्लोबली लॉन्च – जानिए सारे फीचर्स

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Xiaomi ने अपने लेटेस्ट स्मार्टवॉच लॉन्च इवेंट में Xiaomi Watch S4 41mm को ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। यह वॉच पहले सिर्फ चीन में उपलब्ध थी, लेकिन अब यूरोपीय मार्केट समेत दुनिया के अन्य हिस्सों में भी खरीदी जा सकेगी। Watch S4 41mm में प्रीमियम डिज़ाइन, दमदार डिस्प्ले और लंबी बैटरी लाइफ के साथ फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी शामिल हैं।

Watch S4 41mm फीचर्स

Xiaomi Watch S4 41mm कमें 1.32 इंच का राउंड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 2,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस देता है, जिससे यह तेज़ धूप में भी साफ़ दिखाई देता है। वॉच स्विमिंग और अन्य वॉटर एक्टिविटीज़ के लिए 5ATM वॉटरप्रूफ है। हेल्थ ट्रैकिंग के लिए इसमें अपडेटेड 4-LED + 4PD हार्ट रेट मॉड्यूल दिया गया है।

इसके साथ ही इसमें Xring T1 चिप का मॉडिफाइड वर्ज़न इस्तेमाल किया गया है, जो पिछले मॉडल की तुलना में 35% अधिक एफिशिएंट है। वॉच रियल-टाइम में स्विम हार्ट रेट ट्रैकिंग भी सपोर्ट करती है। बैटरी की बात करें तो एक बार चार्ज करने पर यह लगभग 8 दिनों तक चल सकती है।

Xiaomi Watch S4 41mm प्राइस

Xiaomi Watch S4 41mm की कीमत, वेरिएंट और स्ट्रैप विकल्प के आधार पर अलग-अलग हैं। ब्लैक और मिंट ग्रीन वर्ज़न, जो TPU स्ट्रैप के साथ आते हैं, उनकी शुरुआत €159 (लगभग ₹16,700) से होती है और ब्रिटेन में इसका प्राइस £129 (लगभग ₹15,000) है।

वहीं, सनसेट गोल्ड वर्ज़न, रेडमी जिसमें स्टेनलेस स्टील मिलानीस स्ट्रैप शामिल है, उसकी कीमत €219 (लगभग ₹23,000) रखी गई है और ब्रिटेन में यह £189 (लगभग ₹20,500) में उपलब्ध है।

Xiaomi Watch S4 41mm

इस प्राइसिंग से साफ़ है कि Xiaomi ने वॉच के हर वेरिएंट को अलग-अलग स्टाइल और प्रीमियम फिनिश के हिसाब से वेल्यू रखा है। ध्यान रहे कि रुपये में ये कीमतें अनुमानित हैं और भारत में आधिकारिक लॉन्च पर टैक्स, इम्पोर्ट ड्यूटी और कंपनी की प्राइसिंग पॉलिसी के अनुसार बदल सकती हैं।

स्पेसिफिकेशंस

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले1.32-इंच राउंड AMOLED, 2,200 निट्स पीक ब्राइटनेस
वॉटरप्रूफ5ATM
हेल्थ मॉनिटरिंग4-LED + 4PD हार्ट रेट सेंसर, रियल-टाइम स्विम हृदय गति
चिपसेटमॉडिफाइड Xring T1, 35% अधिक एफिशिएंट
बैटरी लाइफ8 दिन
स्ट्रैप विकल्पTPU Strap (Black, Mint Green), Stainless Steel Milanese Strap (Sunset Gold)

मेरी राय

मेरे हिसाब से Xiaomi Watch S4 41mm अपने प्राइस और फीचर्स के लिहाज़ से काफी वैल्यूफुल वॉच है। यह एक एस्टेटिक लुक के साथ स्मार्ट हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग पर भी फोकस करती है। खासकर इसका Sunset Gold वर्ज़न, जिसकी स्टेनलेस स्टील मिलानीस स्ट्रैप है काफ़ी प्रीमियम फील देता है।

यह भी पढ़ें : WhatsApp ने लॉन्च किया Message Translation फीचर, 19 भाषाओं के साथ बना मल्टी-लैंग्वेज चैटिंग ऐप!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment