---Advertisement---

iPhone 17 दुबई से भी सस्ता, जानें किन देशों में मिलेगी सबसे कम कीमत

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
iPhone 17

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Apple ने ग्लोबल स्तर पर Awe Dropping इवेंट में iPhone 17 सीरीज को मार्केट में लॉन्च कर दिया है, जिसमें आईफोन 17, आईफोन 17 Air, आईफोन 17 Pro और आईफोन 17 Pro Max शामिल हैं। खास बात यह है कि, इस दिन का लोग बहुत दिन से इंतेज़ार कर रहे थे। वहीं अब बहुत से लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि, सबसे सस्ता आईफोन 17 सीरीज कहां मिल रहा है।

देखा जाए तो, अक्सर कई लोगों के दोस्त या रिश्तेदार कई अलग-अलग देशों में रहते हैं या फिर आते-जाते रहते हैं। ऐसे में TechBiz9 आपको बताएगा कि सबसे कम कीमत में कहां मिल रहा है नया आईफोन तो चलिए जानते हैं…

iPhone 17 कीमत

Modelभारत (INR)अमेरिका (USD)जापान (JPY)यूएई (AED)जर्मनी (EUR)यूके (GBP)
आईफोन 17₹82,900$799JPY 129,800AED 3,099EUR 949GBP 949
आईफोन Air₹119,900$999JPY 159,800AED 3,499EUR 1,199GBP 999
आईफोन 17 Pro₹134,900$1099JPY 179,800AED 4,299EUR 1,299GBP 1,099
आईफोन 17 Pro Max₹149,900$1199JPY 194,800AED 4,699EUR 1,449GBP 1,199

किस देश में मिलेगा सबसे सबसे सस्ता iPhone 17

जानकारी के लिए बता दें कि, आईफोन 17 अमेरिका में लगभग 71,000 रुपये में मिल जाएगा। लेकिन, जापान में इसकी कीमत लगभग 78,000 रुपये पड़ेगी। वहीं संयुक्त अरब अमीरात में iPhone 17 को खरीदने के लिए लगभग 75,000 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

जर्मनी में आईफोन 17 की शुरुआती कीमत करीब 98,000 रुपये और ब्रिटेन में लगभग 114,000 रुपये होगी। देखा जाए तो फिलहाल सबसे सस्ता iPhone 17 सिर्फ अमेरिका में ही मिल रहा है। वहीं, जानकारी के लिए बता दें कि, नया iPhone अमेरिका में सिर्फ eSIM वर्जन में मौजूद होगा।

iPhone 17

iPhone Air कहां मिलेगा सबसे सस्ता?

iPhone Air यूएई में सबसे सस्ता लगभग 84,085 रुपये में आएगा। लेकिन, अमेरिका में इसकी कीमत लगभग 88,067 रुपये पड़ेगी। जबकि जापान में इसे खरीदने के लिए 95,615 रुपये खर्च करना पड़ेगा। वहीं यूके में करीब 1,19,242 रुपये में मिल जाएगा।

iPhone 17 Pro कहां मिलेगा सबसे सस्ता?

iPhone 17 Pro स्मार्टफोन की कीमत अमेरिका में लगभग 96,882 रुपये है, वहीं यूएई में करीबन 1,03,310 रुपये में आ जाएगा। जबकि जापान में लगभग 1,07,581 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। बात करें यूके की तो यहां करीब 1,31,178 रुपये में मिलेगा।

iPhone 17 Pro Max कहां मिलेगा सबसे सस्ता?

iPhone 17 Pro Max शानदार और फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। जिसकी कीमत अमेरिका में करीब 1,05,698 रुपये है। जबकि, यूएई में करीबन 1,12,923 रुपये पड़ेगी। वहीं, जापान में इसे खरीदने के लिए लगभग 1,16,592 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। देखा जाए तो यूके में इसकी कीमत करीब 1,43,114 रुपये है।

यह भी पढ़ें: HP Omen 16 (2025) Gaming Laptop भारत में लॉन्च: 240Hz Display और RTX 5070 Ti GPU के साथ

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment