---Advertisement---

Samsung Galaxy Tab S10 Lite भारत में लॉन्च, Exynos 1380 SoC और 5G सपोर्ट के साथ! जानें कीमत और फीचर्स

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Samsung Galaxy Tab S10 Lite Launched In India

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Samsung ने अपने नए टैबलेट Samsung Galaxy Tab S10 Lite को भारत में लॉन्च कर दिया है। बता दें, यह टैबलेट ग्लोबल मार्केट में अगस्त में पेश किया गया था। वहीं, 5 सितंबर को Samsung Galaxy Event में भी शोकेस किया गया। भारत में यह कोरलरेड, ग्रे और सिल्वर कलर के ऑप्शंस में मिल रहा है। साथ ही, Samsung ने Galaxy S25 FE 5G और Galaxy Buds 3 FE की जानकारी भी साझा की। आइए इससे जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से समझाते हैं….

Samsung Galaxy Tab S10 Lite प्राइस और कहाँ से खरीद सकते हैं?

Samsung Galaxy Tab S10 Lite भारत में अब खरीदने के लिए उपलब्ध है। Wi-Fi 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹30,999 है, जबकि Wi-Fi 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल ₹40,999 में मिल रहा है।

5G वर्ज़न की कीमत थोड़ी ज्यादा है। इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वैरिएंट ₹35,999 में मिलेगा। वहीं, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला ₹45,999 में उपलब्ध है। यह टैबलेट आप Samsung India की वेबसाइट और मेन ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म्स जैसे Flipkart और Amazon से खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy Tab S10 Lite स्पेसिफिकेशंस

Galaxy Tab S10 Lite में 10.9 इंच का WUXGA+ TFT डिस्प्ले है, जो 600 निट्स की ब्राइटनेस और Samsung की Vision Booster टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह Exynos 1380 SoC पर चलता है। रैम की बात करें तो 6/8GB RAM के साथ 128/256GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा, जिसे यूज़र्स माइक्रोSD से 2TB तक बढ़ा सकते है। कैमरा की ओर बढ़ें तो, इसमें 8MP रियर और 5MP फ्रंट कैमरा मौजूद है।

image 74

कनेक्ट करने के लिए 5G, Bluetooth 5.3 और Wi-Fi 6 का सपोर्ट मिलेगा । टैबलेट 8,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लंबी बैटरी लाइफ देता है। इसके अलावा अन्य फीचर्स में S Pen स्टाइलस इन-बॉक्स, Samsung Book Cover Keyboard सपोर्ट और Galaxy AI Key शामिल हैं। साथ ही, यह प्रोडक्टिविटी ऐप्स जैसे Goodnotes, Clip Studio Paint, LumaFusion, Notion, Sketchbook और Picsart को भी सपोर्ट करता है।

फीचर विवरण
डिस्प्ले10.9-इंच WUXGA+ TFT, 600 निट्स ब्राइटनेस, Vision Booster टेक्नोलॉजी
प्रोसेसरExynos 1380 SoC
रैम / स्टोरेज6/8GB RAM, 128/256GB इंटरनल, माइक्रोSD से 2TB तक एक्सपेंशन
कैमरा8MP रियर, 5MP फ्रंट
कनेक्टिविटी5G, Bluetooth 5.3, Wi-Fi 6
बैटरी8,000mAh, XX W चार्जिंग सपोर्ट
S Pen / एक्सेसरीजS Pen इन-बॉक्स, Samsung Book Cover Keyboard सपोर्ट, Galaxy AI Key
सपोर्टेड ऐप्सGoodnotes, Clip Studio Paint, LumaFusion, Notion, Sketchbook, Picsart
कीमत (Wi-Fi)6GB + 128GB: ₹30,999, 8GB + 256GB: ₹40,999
कीमत (5G)6GB + 128GB: ₹35,999, 8GB + 256GB: ₹45,999
रंग विकल्पCoralred, Gray, Silver

Samsung Galaxy Tab S10 Lite देखा जाए तो एक पावरफुल और प्रोडक्टिविटी-फ्रेंडली टैबलेट के तौर पर पेश किया गया है। इसे S Pen के साथ 5G और बड़े डिस्प्ले में लांच किया गया है।

यह भी पढ़ें : Moto Pad 60 Neo इंडिया लॉन्च डेट आई सामने, जानें शानदार फीचर्स

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment