---Advertisement---

Flipkart Big Billion Days Sale 2025: स्मार्टफोन और लैपटॉप पर शानदार ऑफर्स का खुलासा

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Flipkart Big Billion Days Sale 2025

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

जिस सेल का सभी को था इंतेज़ार अब वो घड़ी बहुत जल्द आने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि, Flipkart Big Billion Days Sale 2025 की शुरुआत 23 सितंबर से शुरू होने वाली है। खास बात यह है कि, इस सेल में मिलने वाले कई ऑफर्स का खुलासा धीरे धीरे फ्लिपकार्ट प्लेटफार्म पर होने वाला है।

वहीं प्लस और ब्लैक मेंबर्स को इस सेल का अर्ली एक्सेस एक दिन पहले दिया जाएगा। वहीं अगर आप भी कुछ सोच रहे हैं खरीदने के बारे में तो इस सेल को अपने हाथ से ना जाने दें।

गौरतलब है कि, इस Flipkart Big Billion Days Sale 2025 सेल के दौरान एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से अगर आप किसी भी वस्तु का भुगतान करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। तो चलिए जानते हैं Flipkart पर इन ऑफर्स के बारे में विस्तार से …

Flipkart Big Billion Days Sale 2025: स्मार्टफोन पर डिस्काउंट

Nothing Phone (3)

Nothing Phone (3) Flipkart Big Billion Days Sale 2025 में 79,999 रुपये के बजाय 34,999 रुपये में मिलेगा।

Nothing Phone 2 Pro

Flipkart Big Billion Days Sale 2025 में Nothing Phone 2 Pro महज 14,999 रुपये में खरीद पाएंगे।

Google Pixel 9

Google Pixel 9 फ्लिपकार्ट की इस सेल में 34,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा।

Realme P3X 5G

Realme P3X 5G को फ्लिपकार्ट सेल में 10,999 रुपये में खरीद सकेंगे।

Poco C71

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में Poco C71 सिर्फ 5,799 रुपये में मिलेगा।

Realme 15 Pro 5G

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान Realme 15 Pro 5G डिस्काउंट के बाद 26,699 रुपये में खरीद सकते हैं।

Flipkart Big Billion Days Sale 2025

Flipkart Big Billion Days Sale 2025: लैपटॉप पर डिस्काउंट

HP 15 Intel Celeron Dual Core 12th Gen N4500
HP 15 Intel Celeron Dual Core 12th Gen N4500 (8GB/256GB SSD) 33,990 रुपये के बजाय 32% छूट के बाद 22,890 रुपये में मिलेगा।

Acer Aspire Lite AMD Ryzen 5 Hexa Core 5625U

Acer Aspire Lite AMD Ryzen 5 Hexa Core 5625U (16 GB/512 GB SSD) को 42% छूट के बाद 56,999 रुपये के बजाय 32,990 रुपये में खरीद पाएंगे।

ASUS Chromebook CX14 Intel Celeron Dual Core N4500

ASUS Chromebook CX14 Intel Celeron Dual Core N4500 (4GB/64GB) को 21,990 रुपये के बजाय 31% छूट के बाद 14,990 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा।

Lenovo V15 AMD Ryzen 5 Quad Core 7520U

Lenovo V15 AMD Ryzen 5 Quad Core 7520U (16GB/512GB SSD) सेल में 54,900 रुपये के बजाय 33,990 रुपये में खरीद सकते हैं, जिस पर 38% छूट है।

Samsung Galaxy Book4 Metal Intel Core i3 13th Gen 1315U

Samsung Galaxy Book4 Metal Intel Core i3 13th Gen 1315U (8GB/512GB SSD) 57,499 रुपये के बजाय 37% डिस्काउंट के बाद 35,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

DELL 14 (2025) Intel Core i3 13th Gen 1305U

DELL 14 (2025) Intel Core i3 13th Gen 1305U (16GB/512GB SSD) सेल में 36,999 रुपये में मिलेगा जो कि 55,500 रुपये एमआरपी से 33 प्रतिशत डिस्काउंट है।

लेखक की राय में

अगर आप इन सभी में से कोई भी स्मार्टफोन या लैपटॉप लेना चाहते हैं तो इस ऑफर को हाथ से ना जाने दें। ऐसा इसलिए क्योंकि, इस आर्टिकल में हमने जो भी डिवाइस के बारे में बताया है उसका रिव्यू लिया गया है।

यह भी पढ़ें: Airtel ने बंद किया ₹249 प्रीपेड रिचार्ज प्लान, अब ₹299 वाला सबसे सस्ता पैक!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment