---Advertisement---

Xiaomi Pad 8 लॉन्च से पहले हुआ टीज़ – मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर और स्टाइल! दमदार फीचर्स के साथ लाने की तैयारी

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Xiaomi Pad 8 टीज़र इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

टैबलेट मार्केट में एक और बड़ा लॉन्च होने वाला है। दरअसल Xiaomi ने अपने Pad 8 सीरीज़ को लेकर आधिकारिक टीज़र जारी किया है, जिससे साफ हो गया है कि कंपनी जल्द ही इसे Xiaomi 17 सीरीज़ के साथ लॉन्च करेगी।

टीज़र पोस्टर में दिखा है कि यह टैबलेट डिटैचेबल कीबोर्ड और स्टायलस सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही इसमें एक 11.2 इंच का क्लासिक डिस्प्ले, हाई-परफॉर्मेंस SoC और 3 Android 16 बेस्ड HyperOS मिलेगा। तो चलिए इसके स्पेसिफ़िकेशंस से संबंधित पूरी जानकारी जानते हैं….

image 114

Xiaomi Pad 8 स्पेसिफिकेशंस

डिज़ाइन और डिस्प्ले

Xiaomi Pad 8 सीरीज़ एक क्लीन और मॉडर्न डिज़ाइन के साथ आएगी, जिसमें 11.2 इंच का क्लासिक डिस्प्ले दिया जाएगा। इसे हल्का और पोर्टेबल रखा गया है।

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर

लीक और टीज़र दोनों से कन्फर्म हुआ है कि इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 16GB RAM मिलेगा। टैब हेवी गेमिंग, मल्टीटास्किंग और प्रोफेशनल वर्क के लिए यह काफी दमदार होगा। यह Android 16 बेस्ड HyperOS 3 पर काम करेगा, जो स्मूद और कस्टमाइज्ड यूज़र एक्सपीरियंस देगा।

Xiaomi Pad 8

बैटरी और चार्जिंग

Xiaomi Pad 8 सीरीज़ में 10,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। कंपनी ने चार्जिंग स्पीड को लेकर Pro और स्टैंडर्ड वेरिएंट में फर्क रखा है। Pro वेरिएंट में आपको 67W फास्ट चार्जिंग मिलेगी, जिससे इतनी बड़ी बैटरी भी जल्दी चार्ज हो जाएगी। वहीं, स्टैंडर्ड वेरिएंट में 45W चार्जिंग स्पीड दी गई है।

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले11.2-इंच, हल्का और पोर्टेबल
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Elite
रैम16GB
स्टोरेज(लीक में कन्फर्म नहीं, लेकिन हाई-एंड एक्सपेक्टेड)
बैटरी10,000mAh
चार्जिंगPro – 67W / Standard – 45W
सॉफ्टवेयरHyperOS 3 (Android 16)
एक्स्ट्राडिटैचेबल कीबोर्ड और स्टायलस सपोर्ट

मेरी राय

मुझे सबसे खास बात यह लगी कि Xiaomi ने इस बार सिर्फ हार्डवेयर ही नहीं बल्कि HyperOS 3 और प्रोडक्टिविटी फीचर्स पर भी ध्यान दिया है। Xiaomi Pad 8 इस बार डिटैचेबल कीबोर्ड और स्टायलस सपोर्ट के चलते iPad और Galaxy Tab के साथ मुक़ाबला कर सकती है।

यह भी पढ़ें : Apple Intelligence: Apple ने iPhone, iPad और Mac के लिए लाए नए और अपग्रेडेड फीचर्स!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment