---Advertisement---

Oppo Reno 14 Pro, F31, K13 और Pad SE पर Big Billion Days में धमाकेदार ऑफर, जीतें 10 लाख नकद!

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Big Billion Days

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Big Billion Days: Oppo ने भारत में फेस्टिव सीजन के अवसर पर एक बड़ी सेल की घोषणा की है। जानकारी के लिए बता दें कि, Big Billion Days सेल की शुरुवात 19 सितंबर से होगी वहीं 31 अक्टूबर तक तक जारी रहेगा। Big Billion Days सेल का लाभ ग्राहकों को रिटेल स्टोर्स, ओप्पो की आधिकारिक वेबसाइट, ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर दिया जाएगा।

इतना ही नहीं, कंपनी फिलहाल ही में लॉन्च की गई F31 सीरीज से लेकर Reno 14 सीरीज और टैबलेट आदि पर छूट देने की योजना बना रही है। खास बात यह है कि, ओप्पो Big Billion Days के दौरान आपको कई स्पेशल ऑफर देखने को मिल जाएगा।

जैसे कि, जीरो डाउन पेमेंट, नो-कॉस्ट ईएमआई, इंस्टेंट कैशबैक, एक्सचेंज ऑफर का लाभ इत्यादि। इसके अलावा My OPPO Exclusive Diwali Raffle के जरिए 10 लाख या 1 लाख के नकद रिवार्ड के अलावा Oppo डिवाइस जीतने का मौका भी मिलेगा। आइए Oppo के इस ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Oppo F31 Series, Reno14 Series पर ऑफर

Big Billion Days की बात करें तो इस दौरान, ग्राहकों को 8 महीने तक जीरो डाउन पेमेंट, ब्याज फ्री ईएमआई और 10% एक्सचेंज बोनस का लाभ इत्यादि मिलता है। वहीं सेल में Oppo F31 सीरीज की कीमत मात्र 20,700 रुपये से शुरू होगी।

Oppo Series / ModelStarting PriceOffers & Benefits
Oppo F31 Series₹20,700 से शुरूZero Down Payment, No-Cost EMI, 10% Exchange Bonus, 10% Instant Cashback
Oppo Reno 14 Series₹34,999 से शुरूLow Down Payment, Easy EMI, Bank Cashback Offers
Oppo A Series₹8,999 से शुरूBudget Price, No-Cost EMI, 10% Instant Cashback
Other Oppo Devicesविभिन्न कीमतेंCashback + Easy Finance + Exchange Bonus

वहीं Reno 14 Series की कीमत 34,999 रुपये से स्टार्ट होने वाली है। जबकि, Oppo A सीरीज की शुरुआत मात्र 8,999 रुपये से शुरू होने वाली है। खास बात यह है कि, सभी Oppo स्मार्टफोन्स पर लो डाउन पेमेंट, लो ईएमआई और 10 प्रतिशत इंस्टेंट कैशबैक भी दिया जाएगा।

वहीं Oppo डिवाइस खरीदारी के दौरान भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बजाज फिनसर्व, टीवीएस क्रेडिट, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के जरिए लाभ मिलेगा।

My OPPO Exclusive Diwali Raffle क्या है

Big Billion Days

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Oppo मोबाइल फोन खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी की तरफ से कई लाभ दिए जाते हैं। जिसमें 10 मेगा विजेता को 10 लाख रुपये का नकद प्राइज मिलता है। जैसे कि, रोजाना 1 विजेता को 1 लाख रुपये का नकद प्राइज दिया जाता है। इसके अलावा Oppo Find X8, Reno14, OPPO F31 Pro और OPPO Enco Buds3 Pro फ्री दिया जाएगा। 3 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी मिलेगी और 5000 रिवॉर्ड पॉइंट भी दिया जा सकता है।

Flipkart Big Billion Days 2025 स्पेशल ऑफर

Oppo फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज 2025 के तहत K सीरीज, Oppo Enco Buds3 Pro और Oppo Pad SE पर स्पेशल ऑफर मिलने वाला है। जानकारी के लिए बता दें कि, 22 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक यह ऑफर फ्लिपकार्ट पर चलने वाला है।

वहीं इस सेल के दौरान Oppo K13 सीरीज की शुरुवाती कीमत
9,999 रुपये से होगी। वहीं Oppo Pad SE की कीमत 9900 रुपये से शुरू हो सकती है। जबकि, Oppo Enco Buds3 Pro को फेस्टिव सीजन के दौरान 1,499 रुपये ने आप आसानी से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: OnePlus Pad 3 का इंडिया लॉन्च डेट कन्फर्म, जानें पूरी डिटेल

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment