---Advertisement---

Huawei MatePad 12 X (2025) लॉन्च, PaperMatte डिस्प्ले के साथ आया शानदार टैबलेट!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Huawei MatePad 12 X 2025 लॉन्च इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Huawei ने अपना नया Huawei MatePad 12 X (2025) टैबलेट लॉन्च कर दिया है। इस बार कंपनी ने इसे PaperMatte डिस्प्ले के साथ पेश किया है। डिस्प्ले की ख़ासियत है कि ये टेक्सचर और रीडिंग एक्सपीरियंस को बिल्कुल कागज़ जैसा महसूस कराता है। बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने सितंबर में MatePad सीरीज़ में दो नए टैबलेट MatePad Air 12 और MatePad 11.5 S मार्केट में लॉन्च किए थे।

MatePad 12 X में हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, दमदार Kirin चिपसेट, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल।

Huawei MatePad 12 X (2025) – स्पेसिफिकेशन्स

Huawei MatePad 12 X (2025) में 12 इंच का LCD PaperMatte डिस्प्ले दिया गया है, जो 2800×1840 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 144Hz तक के एडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें HDR Vivid सपोर्ट और 1,000 निट्स तक की ब्राइटनेस दी गई है। यानी यह टैबलेट इनडोर और आउटडोर दोनों जगह बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस देगा।

Huawei का खास PaperMatte कोटिंग इसमें शामिल है, जो स्क्रीन पर ग्लेयर को कम करती है और आंखों पर स्ट्रेन पड़ने से बचाती है, ताकि इसका इस्तेमाल लंबे समय तक आराम से किया जा सके। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Kirin T92B चिपसेट दिया गया है, जो 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। यह स्मूद मल्टीटास्किंग और तेज़ स्पीड सुनिश्चित करता है।

Huawei MatePad 12 X (2025)

बैटरी की बात करें तो इसमें बड़ी 10,100 mAh बैटरी दी गई है, जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा सेटअप भी मजबूत है। पीछे की तरफ 50MP रियर कैमरा और आगे की तरफ 8MP फ्रंट कैमरा मौजूद है।

एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस के लिए इसमें सिक्स स्पीकर्स और डुअल माइक्रोफोन दिए गए हैं। डिज़ाइन की बात करें तो यह टैबलेट सिर्फ 555 ग्राम वज़न और 5.9mm पतले बॉडी के साथ आता है। यह हल्का और बेहद पोर्टेबल है।

Huawei MatePad 12 X (2025) की कीमत £599 रखी गई है, जो भारतीय बाज़ार में टैक्स और इम्पोर्ट ड्यूटी जोड़ने के बाद लगभग ₹60,000 से ₹65,000 के बीच हो सकती है। यह टैबलेट फिलहाल सिर्फ 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले Wi-Fi वेरिएंट में उपलब्ध है।

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले12-इंच LCD PaperMatte, 2800×1840px, 144Hz, HDR Vivid
ब्राइटनेस1,000 निट्स
प्रोसेसरKirin T92B
RAM + स्टोरेज12GB RAM + 256GB स्टोरेज
ऑपरेटिंग सिस्टमHarmonyOS 4.3
कैमरा (रियर)50MP + LED Flash
कैमरा (फ्रंट)8MP
ऑडियो6 स्पीकर्स + 2 माइक्रोफोन
बैटरी10,100 mAh, 66W फास्ट चार्जिंग
कनेक्टिविटीWi-Fi 7, Bluetooth 5.2
वजन555 ग्राम
मोटाई5.9mm
कलर ऑप्शंसग्रीन, व्हाइट
प्राइस£599 (12GB+256GB Wi-Fi Only)

मेरी राय

मुझे लगता है कि कंपनी ने Huawei MatePad 12 X (2025) के साथ iPad को टक्कर देने की पूरी तैयारी कर ली है। खासकर इसका PaperMatte डिस्प्ले और HarmonyOS का कॉम्बिनेशन इसे अलग बनाता है। क़ीमत थोड़ी ज़्यादा ज़रूर है लेकिन फीचर्स के हिसाब से यह प्रीमियम केटेगरी टैबलेट है।

यह भी पढ़ें : Amazon Sale धमाका! Samsung Galaxy S24 Ultra पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment