---Advertisement---

iQOO 15 Launch: खास रियर पैनल डिजाइन के साथ जल्द होगा लॉन्च, प्री-बुकिंग शुरू

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
iQOO 15

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

iQOO 15 एक शानदार स्मार्टफोन होने वाला है। वहीं इस फोन को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि, इसे अगले महीने चीन में लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके संभावित डेब्यू से पहले, स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसके अलावा, कंपनी ने अपने अपकमिंग हैंडसेट के डिजाइन को आधिकारिक रूप से टीज कर दिया है।

जिसमें आपको पीछे की ओर एक बड़ा सर्कुलर कैमरा आईलैंड देखने को मिलेगा। जिसमें सभी सेंसर्स होंगे। कैमरा रिंग को बेहतर एस्थेटिक्स के लिए RGB लाइट्स से सजाया गया है, जो हाल ही में लीक हुए कलर-चेंजिंग पैनल को जॉइन करता है। तो चलिए जानते हैं iQOO 15 स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से…

iQOO 15 का डिजाइन टीज किया गया

Weibo पोस्ट में, चीन बेस्ड OEM ने iQOO 15 के डिजाइन को टीज किया है। जिसमें आपको हैंडसेट में कैमरा डेको रियर पैनल के अपर-टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में अलाइन देखने को मिल जाएगा। वहीं इस फोन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ग्लास बैक कवर पर फ्लोटिंग स्पेसशिप जैसा लुक देखने को मिले। इतना ही नहीं, आप हैंडसेट के फ्रेम के दाहिने हिस्से की ओर एक सिंगल बटन को चिसेल्ड एज के साथ देख सकते हैं।

बता दें कि, यह बड़ा सर्कुलर कैमरा आईलैंड RGB लाइट्स से घिरा हुआ है, जो कुछ खास मौकों पर जल सकती हैं। लेकिन उम्मीद यही है कि, लॉन्च डेट पास आने पर काफी चीजों में बारे में जानकारी मिल सकती है।

iQOO 15 में होगा मोटा कैमरा

iQOO 15

एक टिप्स्टर के अनुसार, iQOO 15 स्मार्टफोन के राइट-एंगल में मेटल मिडल फ्रेम देखने को मिलेगा।इसमें हिडन RGB लाइट के साथ-साथ मोटा कैमरा आईलैंड भी दिया गया है। जिसे लेकर यह कहा जा रहा है कि मोटा कैमरा आईलैंड अपग्रेडेड 50 मेगापिक्सल 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरे की वजह से है।

ये पहले के लीक पर बेस्ड है जिसमें iQOO 15 में कलर-चेंजिंग रियर पैनल होने का सजेशन था। ये कथित तौर पर देखने के एंगल के हिसाब से ग्रे से पिंक ह्यू में बदलता है।

कितना होगा स्टोरेज ?

वहीं, V2505A मॉडल नंबर वाला एक हैंडसेट हाल ही में एक बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर नजर आया था। जिसे देखकर माना जा रहा है कि ये iQOO 15 है। बता दें कि, यह स्मार्टफोन Android 15 के आधार पर बना है। वहीं इसमें आपको 12GB RAM भी मिल जाएगा। Geekbench के सिंगल और मल्टी-कोर टेस्ट में, अपकमिंग हैंडसेट ने क्रमशः 2,360 और 7,285 पॉइंट्स रजिस्टर किए।

यह भी पढ़ें: Flipkart GOAT Sale 2025 Live: iPhone 16, Galaxy S24 और बाकी बेस्ट डील्स यहां देखें

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment