---Advertisement---

iQOO 15 भारत में नवंबर या दिसंबर में लॉन्च, मिलेगा Samsung का 2K डिस्प्ले

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
iQOO 15

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

iQOO 15 स्मार्टफोन को बहुत जल्द ही अक्टूबर में चीन के महीने में लॉन्च किया जाएगा। यह आगामी फोन iQOO 13 का अपग्रेड मॉडल होगा। कंपनी ने पहले की अपेक्षा इस फोन के डिजाइन में कुछ खास बदलाव किया है। जिसमें तगड़े फीचर्स मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

वहीं, यह फोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट और Samsung Everest 2K डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। अब लीक हुई लाइव इमेजेस से कैमरा डिटेल्स IP रेटिंग और बैटरी जैसे पावरफुल स्पेसिफिकेशन भी देखने को मिल सकते हैं।

iQOO 15 के डिजाइन फीचर्स

टिप्स्टर देबायन रॉय (@Gadgetsdata) ने X (पहले Twitter) पर iQOO 15 की लाइव इमेजेस शेयर कर दी है। बात दें कि, इस लीक में यह फोन व्हाइट कलर में नजर आया है, जिसके बैक पैनल के टॉप-लेफ्ट में ‘squircle’ कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है। फोन का फ्लैट डिस्प्ले बहुत स्लिम और यूनिफॉर्म बेजल्स के साथ नज़र आएगा। वहीं, टॉप सेंटर में होल-पंच स्लॉट दिया गया है, जिसमें फ्रंट कैमरा शामिल है।

फीचर / जानकारीविवरण
टिप्स्टरदेबायन रॉय (@Gadgetsdata)
प्लेटफ़ॉर्मX (पहले Twitter)
फोन मॉडलiQOO 15
कलर वर्ज़नव्हाइट
बैक पैनल कैमराटॉप-लेफ्ट में ‘squircle’ कैमरा मॉड्यूल
डिस्प्लेफ्लैट डिस्प्ले, स्लिम और यूनिफ़ॉर्म बेज़ल्स
फ्रंट कैमराटॉप सेंटर होल-पंच स्लॉट में
चीन लॉन्चअक्टूबर 2025
भारत लॉन्चनवंबर या दिसंबर 2025 (सटीक तारीख TBD)

जानकारी के लिए बता दें कि, टिप्स्टर ने यह बताया है कि, iQOO 15 को भारत में नवंबर या दिसंबर के महीने में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल इस फोन को अक्टूबर महीने चीन में लॉन्च किया जाएगा। इंडिया में लॉन्च की सही जानकारी समय नजदीक आने पर ही मिलेगी।

कैमरा

iQOO 15

बैक में iQOO 15 में तीन 50-मेगापिक्सल सेंसर होने की सम्भावना जताई जा रही है। जिनमें एक टेलीफोटो शूटर देखने को मिल सकता है। जिसमें 5x का ऑप्टिकल जूम सपोर्ट भी होगा। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाएगा। वहीं, फोन में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP69 रेटिंग मिल सकती है। ये USB 3.2 Type-C कनेक्टिविटी सपोर्ट कर सकता है।

बैटरी

iQOO 15 स्मार्टफोन की खास बात यह है कि, इसमें आपको 7,000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। इसके अलावा वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलने की उम्मीद है।

प्रोसेसर

इस फोन को लेकर कंपनी ने पहले ही यह कन्फर्म कर दिया है कि, iQOO 15 स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। जो कि, Q3 गेमिंग चिप के साथ आएगा। वहीं, इस फोन में आपको 6.85-इंच का 2K 8T LTPO Samsung ‘Everest’ डिस्प्ले मिल जाएगा। जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 6,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस तथा 2,600 निट्स फुल-स्क्रीन ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा।

यह भी पढ़ें: Realme GT 8 और OnePlus Ace 6 दमदार बैटरी संग लॉन्च के लिए तैयार!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment