---Advertisement---

Flipkart दिवाली सेल: Oppo K13 5G पर 15K से ज्यादा की छूट, 7000mAh बैटरी वाला धमाकेदार फोन

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Oppo K13 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Oppo K13 5G: फ्लिपकार्ट पर Flipkart Big Bang Diwali सेल में स्मार्टफोन पर एक से बढ़कर एक डिस्काउंट दिया जा रहा है। क्या आप किसी ऐसे फोन के तलाश में हैं जिसमें शानदार फीचर्स के साथ परफॉमेंस भी तगड़ा हो। इतना ही नहीं, इसकी कीमत भी 15,000 रुपये से कम हो तो यह खबर आपके लिए है।

ऐसा इसलिए क्क्योंकि कि, Oppo ने मिड रेंज 5जी स्मार्टफोन Oppo K13 5G पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है। तो चलिए जानते हैं इस फोन के कीमत के बारे में विस्तार से…

Oppo K13 5G Offers & Price

Oppo K13 5G स्मार्टफोन में आपको एक से बढ़कर एक फीचर देखने को मिल जाएगा। जो इस फोन को और भी बेहतरीन बनाता है। बात करें कीमत की तो, अगर आप 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो इसकी कीमत आपको 17,999 रुपये पड़ेगी।

विवरणजानकारी
स्मार्टफोन का नामOppo K13 5G
वेरिएंट8GB RAM + 128GB स्टोरेज
सेल प्लेटफॉर्मFlipkart दिवाली सेल
मूल कीमत₹17,999
बैंक ऑफर के बाद कीमत₹14,999 (3000 रुपये की बचत)
एक्सचेंज ऑफरअधिकतम ₹16,650 तक की बचत
अतिरिक्त ऑफरचुनिंदा मॉडल पर ₹3,000 अतिरिक्त छूट
अंतिम कीमत (ऑफर सहित)एक्सचेंज के आधार पर ₹14,999 या उससे कम
ऑफर की शर्तेंबैंक और एक्सचेंज दोनों ऑफर डिवाइस की कंडीशन पर निर्भर
मुख्य फीचर्स7000mAh बैटरी, 5G सपोर्ट, दमदार कैमरा और फास्ट चार्जिंग

इतना ही नहीं, इस सेल के दौरान आपको बैंक ऑफर भी मिलेगा। जैसे कीज चुनिंदा बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से फोन का ट्रांजैक्शन करके कर आप अपना 3000 रुपये आसानी से बचा सकते है। जिसके बाद इस फोन की प्रभावी कीमत 14,999 रुपये हो जाएगी।

वहीं एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देने पर 16,650 रुपये की बचत हो सकती है। इसके अलावा चुनिंदा मॉडल पर अतिरिक्त 3,000 रुपये भी बचत होगी। हालांकि, ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए डिवाइस की कंडीशन पर निर्भर करता है।

Oppo K13 5G Features & Specifications

Oppo K13 5G स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल जाएगा। जिसका रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल हैं। जबकि, स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz है। बात करें पीक ब्राइटनेस की तो वह आपको 1200 निट्स मिल जाएगा।

स्पेसिफिकेशनडिटेल्स
डिस्प्ले6.67 इंच AMOLED
रेज़ोल्यूशन2400×1080 पिक्सल
रिफ्रेश रेट120Hz
पीक ब्राइटनेस1200 निट्स
प्रोसेसर (चिपसेट)ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 (ColorOS 15)
बैटरी7000mAh
चार्जिंग सपोर्ट80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग
वॉटर/डस्ट रेज़िस्टेंसIP65 रेटिंग
मुख्य फीचर्सबड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग, 120Hz AMOLED डिस्प्ले, IP65 प्रोटेक्शन
Oppo K13 5G

वहीं, फोन के परफॉमेंस को और भी बेहतरीन बनाने के लिए इसमें ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है। जो कलरओएस 15 पर काम करता है। इसकी खास बात यह है कि, इस स्मार्टफोन में आपको 7000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो कि 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है। वहीं, इस स्मार्टफोन को धूल और पानी से बचाव के लिए IP65 की रेटिंग मिली हुई है।

Oppo K13 5G कैमरा सेटअप

बात करें कैमरा सेटअप कि तो, Oppo K13 5G के रियर में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मिल जाएगा। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, सिक्योरिटी के लिए इस फोन में आपको इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाएगा।

डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 163.21 मिमी, चौड़ाई 76.13 मिमी, मोटाई 8.45 मिमी और वजन 208 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5जी, ड्यूल 4जी VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट है।

लेखक की राय

Oppo K13 5G अपने सेगमेंट में एक दमदार स्मार्टफोन साबित हो सकता है, खासकर उन यूज़र्स के लिए जो परफॉरमेंस और बैटरी बैकअप को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं। बता दें कि, इस फोन में आपको 7000mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग मिल जाएगा।

जो इसे बाकी फोन से सबसे अलग बनाता है। वहीं, डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के बाद इसका प्राइस 15,000 रुपये से कम हो जाता है। कुल मिलाकर, Flipkart Big Bang Diwali सेल में यह डील टेक-प्रेमियों के लिए एक शानदार मौका है।

यह भी पढ़ें: Flipkart GOAT Sale 2025 Live: iPhone 16, Galaxy S24 और बाकी बेस्ट डील्स यहां देखें

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment