---Advertisement---

Samsung Galaxy S24 5G: ₹40 हजार से कम में मिल रहा प्रीमियम स्मार्टफोन, जानिए ऑफर डिटेल्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Samsung Galaxy S24 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

क्या आप भी एक ऐसे फोन के तलाश में जिसकी कीमत 40,000 रुपये के अंदर हो। जिसमें एक से बढ़कर एक फीचर देखने को मिल मिले। तो यह खबर आपके लिए है। ऐसा इसलिए क्योंकि, Samsung Galaxy S24 5G स्मार्टफोन पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है।

वहीं, हाल ही में लॉन्च हुआ इसका Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट वाला वेरिएंट काफी शानदार परफॉर्मेंस देता है। जिससे आपका गेमिंग एक्सपीरियंस पहले की अपेक्षा और भी मजेदार हो जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि, पिछली जनरेशन का ये मॉडल 74,999 रुपये में पेश किया गया था।

ये बेहतरीन कैमरा सेटअप, प्रीमियम डिजाइन और AMOLED स्क्रीन जसे अच्छे फीचर्स के साथ आता है। अब इसे खरीदना और भी आसान हो गया है। आइए जानते हैं डील।

Samsung Galaxy S24 5G पर डील

अगर आप Samsung Galaxy S24 5G स्मार्टफोन को Flipkart से खरीदते हैं तो, इसकी कीमत आपको 39,999 रुपये पड़ेगी। हैरानी की बात यह है कि, जो इसकी MRP प्राइस से 35,000 रुपये कम है। खास बात यह है कि, ग्राहक चुनिंदा क्रेडिट कार्ड जैसे Flipkart Axis या SBI Flipkart कार्ड का इस्तेमाल करके अतिरिक्त 5% बैंक डिस्काउंट भी पा सकते हैं। इतना ही नहीं, बायर्स के लिए नो कॉस्ट EMI ऑप्शन भी उपलब्ध है, जो 6,667 रुपये प्रति माह से शुरू होता है।

फीचर / ऑफरविवरण
Flipkart प्राइस₹39,999
MRP के मुकाबले बचत₹35,000 तक
बैंक डिस्काउंट5% अतिरिक्त (Flipkart Axis / SBI Flipkart कार्ड)
नो कॉस्ट EMI₹6,667 प्रति माह से शुरू
एक्सचेंज ऑफरपुराने फोन के एक्सचेंज पर ₹30,550 तक बचत (फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर)
ऑफर की खासियतबड़ी बचत + EMI सुविधा + बैंक डिस्काउंट + एक्सचेंज ऑफर का कॉम्बिनेशन

इसमें आपको एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। जिसके तहत अगर आप दिए गए फोन या फिर मौजूदा फोन को एक्सचेंज करते हैं तो आप अपना 30,550 रुपए आसानी से बचा सकते हैं। लेकिन कीमत दिए गए फोन के कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगा।

Samsung Galaxy S24 5G के स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy S24 5G

Samsung Galaxy S24 5G स्मार्टफोन में आपको 6.2-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल जाएगी। जिसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,600 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिल जाएगा। खास बात यह है कि, इस फोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, इसमें आपको 8GB RAM और 512GB तक की स्टोरेज मिल जाएगा। यह फोन Android 16 के आधार पर बना है।

फीचरविवरण
डिस्प्ले6.2-इंच AMOLED
रिफ्रेश रेट120Hz
पीक ब्राइटनेस2,600 निट्स
प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 3
RAM8GB
स्टोरेज512GB तक
OSAndroid 16, One UI 8 बेस्ड
बैटरी4,000mAh, 25W वायर्ड चार्जिंग
कनेक्टिविटीWi-Fi 6, Bluetooth 5.3, NFC, USB 3.2 Gen 1 Type-C
बॉडी रेटिंगIP68
रियर कैमरा सेटअपट्रिपल कैमरा: 50MP प्राइमरी + 12MP अल्ट्रा-वाइड + 10MP टेलीफोटो
कैमरा फीचर्सOIS, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग
फ्रंट कैमरा12MP सेल्फी कैमरा

जो बेस्ड One UI 8 पर काम करता है। इसमें 4,000mAh की बैटरी है, जो 25W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। साथ ही इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, NFC और USB 3.2 Gen 1 Type-C पोर्ट दिया गया है, साथ ही IP68 रेटिंग भी मौजूद है।

बात करें कैमरा सेटअप की तो, Samsung Galaxy S24 5G में आपको ट्रिपल कैमरा मिल जाएगा। वहीं, OIS और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आपको 50MP प्राइमरी सेंसर , 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 10MP टेलीफोटो लेंस देखने को मिल जाएगा। साथ ही 12MP फ्रंट कैमरा भी फोन में सेल्फी के लिए मिलता है।

लेखक की राय

अगर आप 40 हजार रुपये से कम में एक प्रीमियम और पावरफुल स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो Samsung Galaxy S24 5G की यह डील एक बेहतरीन मौका है। इसमें फ्लैगशिप-लेवल परफॉर्मेंस, शानदार कैमरा और दमदार डिस्प्ले का कॉम्बिनेशन मिलता है। सैमसंग की ब्रांड वैल्यू इसे और भरोसेमंद बनाती है। कुल मिलाकर, यह ऑफर टेक लवर्स के लिए बेस्ट वैल्यू डील साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Amazon Fire टैबलेट्स अब चलेंगे Android पर, रिपोर्ट में खुलासा!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment