---Advertisement---

Lava Shark 2 लॉन्च हुआ 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ, Rs 7 हजार से कम में!

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Lava Shark 2

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Lava Shark 2: Lava एक देशी स्मार्टफोन कंपनी है। जिसे बजट स्मार्टफोन्स लॉन्च करने के लिए जाना जाता है। इसी के साथ मार्केट में अपना दबदबा बनाने के लिए कंपनी ने भारत में अपना एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। लावा ने नया Lava Shark 2 स्मार्टफोन को मार्केट में पेश किया है जो कि चुपचाप रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध करवा दिया गया है।

बता दें कि, इस फोन में आपको 6.75 का HD प्लस डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा। वहीं, इसमें LCD पैनल में नॉच डिजाइन देखने को मिल जाएगा। फोन Unisoc T7250 चिपसेट से लैस किया गया है। जिसमें आपको 4GB रैम, 64 GB स्टोरेज वाला सिंगल वेरिएंट मिलेगा। फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 15 के साथ नजर आ रहा है। तो चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Lava Shark 2 Price

Lava Shark 2 को भारत में Rs 7500 में खरीदा जा सकता है। यह एक शानदार फोन है। ऐसा इसलिए क्योंकि कीमत के अनुसार इसमें आपको बहुत कुछ देखने को मिल जाएगा। वहीं, कंपनी ने इसमें सिंगल 4 GB रैम, 64GB स्टोरेज वेरिएंट पेश किया है। खास बात यह है कि, इस फोन पर फिलहाल इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है।

फीचरविवरण
प्रोडक्ट का नामLava Shark 2
लॉन्च मार्केटभारत
कीमत₹7,500
इंस्टेंट डिस्काउंट₹750
प्रभावी कीमत₹6,750
रैम4 GB
स्टोरेज64 GB
कलर वेरिएंट्सब्लैक, सिल्वर
कैमरा50MP प्राइमरी कैमरा
बैटरी5000mAh
खरीद का तरीकारिटेल आउटलेट्स (ई-कॉमर्स पर उपलब्ध नहीं)
मुख्य आकर्षणबजट-फ्रेंडली, बड़ी बैटरी, शानदार कैमरा, डिस्काउंट ऑफर

वहीं, फोन की खरीद पर आपको 750 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा। जिसके बाद इसकी प्रभावी कीमत 6,750 रुपये हो जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि, कंपनी ने इस फोन को किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लिस्ट नहीं किया है। लेकिन आप इसे रिटेल आउटलेट्स से आसानी से खरीदा सकते हैं। वहीं, फोन ब्लैक और सिल्वर कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।

Lava Shark 2 Specifications

Lava Shark 2 में आपको 6.75 का HD प्लस डिस्प्ले मिल जाएगा। वहीं, इस फोन में आपको LCD पैनल में नॉच डिजाइन देखने को मिलेगा। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। फोन में Unisoc T7250 चिपसेट है। इस फोन में आपको 4GB रैम, 64GB स्टोरेज मिल जाएगा। हालांकि रैम को वर्चुअली 4 जीबी तक आसानी से बढ़ा सकते हैं। फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 15 के साथ आता है।

Lava Shark 2
फीचरविवरण
प्रोडक्ट का नामLava Shark 2
डिस्प्ले6.75″ HD+ LCD, नॉच डिजाइन, 120Hz रिफ्रेश रेट
चिपसेटUnisoc T7250
रैम4 GB (वर्चुअल 4 GB तक बढ़ाने की सुविधा)
स्टोरेज64 GB
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 (आउट ऑफ द बॉक्स)
रियर कैमरा50 MP
सेल्फी कैमरा8 MP
बैटरी5000mAh, 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंसIP54 रेटिंग
कलर वेरिएंट्सब्लैक, सिल्वर
कीमत₹7,500 (₹750 इंस्टेंट डिस्काउंट के बाद ₹6,750 प्रभावी कीमत)
खरीद का तरीकारिटेल आउटलेट्स (ई-कॉमर्स पर उपलब्ध नहीं)
मुख्य आकर्षणबड़ी बैटरी, HD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, IP54 प्रोटेक्शन, बजट-फ्रेंडली

बात करें कैमरा की तो, इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल जाएगा। जबकि, 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAhकी बड़ी बैटरी दी गई है। जो 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं इस फोन को धूल और पानी से बचाव के लिए फोन को IP54 रेटिंग मिली हुई है।

लेखक की राय

Lava Shark 2 कम कीमत में शानदार फीचर्स देने वाला एक मजबूत बजट स्मार्टफोन है। Android 15, 120Hz डिस्प्ले और 50MP कैमरा जैसी खूबियाँ इसे अपने सेगमेंट में आकर्षक विकल्प बनाती हैं।

Unisoc T7250 प्रोसेसर रोजमर्रा के कामों के लिए पर्याप्त है, हालांकि हैवी यूजर्स को थोड़ी कमी महसूस हो सकती है। कुल मिलाकर, यह फोन सस्ते दाम में अच्छा परफॉर्मेंस और भरोसेमंद अनुभव देने का वादा करता है।

यह भी पढ़ें: Qualcomm ने पेश किया Snapdragon 6s Gen 4 – परफॉर्मेंस के साथ मिलेगी बेहतरीन बैटरी लाइफ!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment