---Advertisement---

Honor 400 सीरीज को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, 60 लाख से ज्यादा यूनिट्स की हुई बिक्री

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Honor 400

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Honor की नई स्मार्टफोन सीरीज को जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। देखा जाए तो, Honor 400 सीरीज को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। सूत्रों के अनुसार,Honor 500 सीरीज को भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज में हाल ही में लॉन्च किए गए Apple के iPhone Air जैसा डिजाइन देखने को मिल सकता है।

Honor 400 को मिला है अच्छा रिस्पांस

Honor के प्रेसिडेंट (सेल्स एंड सर्विस), Wang Ban ने यह जानकारी दी है कि, इंटरनेशनल लेवल पर Honor 400 सीरीज की शिपमेंट्स 60 लाख यूनिट्स से अधिक की हो गई है। जो कि अच्छा संकेत देता है। जबकि, इस वर्ष मई में ऑनर400 सीरीज को लॉन्च किया गया था।

जानकारी के लिए बता दें कि, इस स्मार्टफोन सीरीज में Honor 400 और 400 Pro शामिल हैं। Honor 400 की चीन में सेल्स Honor 300 सीरीज की तुलना में लगभग 195 प्रतिशत और Honor 200 सीरीज की तुलना में लगभग 138 प्रतिशत अधिक रही है। इंटरनेशनल मार्केट में Honor 400 सीरीज की सेल्स कंपनी की पिछली स्मार्टफोन सीरीज से दो से तीन गुणा अधिक है।

Honor 400 Specification

इसके साथ ही कंपनी ने Honor 500 सीरीज का भी टीजर भी लागू कर दिया है। Honor 400 और 400 Pro में आपको 6.55 इंच का FHD+ 120Hz OLED फ्लैट डिस्प्ले मिल जाएगा। वहीं, इन दोनों स्मार्टफोन्स में आपको 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और इनके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

विवरणHonor 400Honor 400 Pro
डिस्प्ले6.55 इंच FHD+ OLED, 120Hz रिफ्रेश रेट6.55 इंच FHD+ OLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर (Processor)Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
रियर कैमरा (Rear Camera)200MP प्राइमरी कैमरा200MP प्राइमरी कैमरा
फ्रंट कैमरा (Front Camera)50MP सेल्फी कैमरा50MP सेल्फी कैमरा
बैटरी (Battery)7,200 mAh7,200 mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम (OS)Android 15 आधारित MagicOS 9.0Android 15 आधारित MagicOS 9.0
अन्य जानकारीकंपनी ने Honor 500 सीरीज का टीज़र भी जारी किया हैकंपनी ने Honor 500 सीरीज का टीज़र भी जारी किया है

बता दें कि, Honor 400 और 400 Pro में आपको 7,200 mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। खास बात यह है कि, ऑनर 400 में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm का Snapdragon 7 Gen 4 और Honor 400 Pro में Snapdragon 8 Gen 3 का इस्तेमाल किया गया है। ये दोनों स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड है। जो MagicOS 9.0 पर काम करता हैं।

Honor 500 Specifications

Honor 400

इस स्मार्टफोन सीरीज में ऑनर 400 Smart 5G को भी शामिल किया जा सकता है। हाल ही में टेलीकॉम ऑपरेटर Orange की वेबसाइट पर ऑनर 400 Smart 5G को देखा गया था। इसमें स्क्वेयर शेप वाला रियर कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है।

विवरणHonor 400 Smart 5GHonor 500 सीरीज (अपकमिंग)
लिस्टिंगOrange की वेबसाइट पर देखा गयाजल्द लॉन्च होने की संभावना
कैमरा मॉड्यूलस्क्वेयर शेप वाला रियर कैमरा मॉड्यूल200MP रियर कैमरा (Honor 500)
डिस्प्लेजानकारी उपलब्ध नहीं6.5 इंच डिस्प्ले (Honor 500)
मॉडल्सHonor 400 Smart 5GHonor 500 और Honor 500 Pro
सीरीज की स्थितिHonor 400 सीरीज का हिस्साHonor 400 सीरीज का अपग्रेड वर्जन
लॉन्च अपडेटअभी तक आधिकारिक घोषणा नहींजल्द मार्केट में लॉन्च होने की उम्मीद

कंपनी की Honor 500 सीरीज को भी जल्द मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, यह Honor 400 सीरीज का अपग्रेड वर्जन है। जबकि,आगामी स्मार्टफोन सीरीज में आपको Honor 500 और Honor 500 Pro देखने को मिल सकता है। वहीं, इस स्मार्टफोन सीरीज के Honor 500 में 6.5 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो सकता है।

लेखक की राय

Honor ने 400 सीरीज के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया है, और अब 500 सीरीज के लिए ग्राहकों में उत्सुकता बढ़ गई है। नए डिजाइन, दमदार कैमरा और शक्तिशाली प्रोसेसर के साथ यह सीरीज मार्केट में कड़ी टक्कर देने वाली है। Honor 500 सीरीज का iPhone Air जैसा डिजाइन इसे और आकर्षक बना सकता है। कुल मिलाकर, Honor अपने प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में मजबूती से वापसी करता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: Best 10 Samsung SmartPhones 2025 in India Under 40,000: टॉप मॉडल्स की पूरी जानकारी! फीचर्स, कैमरा और परफॉर्मेंस अभी चेक करें

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment