---Advertisement---

iOS 26.2 रोलआउट: iPhone यूजर्स के लिए Apple का बड़ा अपडेट, मिलेंगे कई नए फीचर्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
iOS 26.2

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Apple आने वाले महीने यानी कि, दिसंबर में आईफोन्स के लिए एक नया iOS 26.2 रिलीज करने वाला है। लेकिन अभी तक रिलीज तारीख को लेकर कोई भी खुलासा नहीं हुआ है। बता दें कि, यह अपडेट आपको कंपेटिबल आईफोन में मिलेगा। एप्पल ने iOS 26.2 के साथ आईफोन के लिए कुछ महत्वपूर्ण अपग्रेड देने का वादा किया है।

यूजर्स को नए डिजाइन वाले इन-ऐप नेविगेशन से लेकर बेहतर एक्सेसिबिलिटी, बेहतर स्लीप की जानकारी और नए एप्पल म्यूजिक तक कई फायदे मिलेंगे। iOS 26.2 अपडेट यूजर्स अनुभव को बेहतर बनाने पर भी ध्यान दिया गया है। तो चलिए जानते हैं iPhone में मिलने वाले फायदों के बारे में विस्तार से …

सॉफ्टवेयर अपडेट में आईफोन में आएंगे ये 5 बड़े बदलाव:

Apple न्यूज अनुभव

iOS 26.2 के साथ एक ज्यादा क्लियर बदलाव Apple न्यूज ऐप में देखने को मिलेगा। जिसमें आपको एक नया फॉलोइंग टैब मिलेगा। यह अलग सेक्शन रीडर्स के लिए सीधे उन सब्जेक्ट तक पहुंचना आसान बना देगा जिनमें उनकी रुचि और भी बढ़ेगी। इससे उन्हें पढ़ने का एक ज्यादा बेहतर अनुभव मिलेगा।

अलर्ट के लिए स्क्रीन फ्लैश

खास बात यह है कि, iOS 26.2 में आपको एक ऐसा फीचर देखने को मिलेगा जो कि नोटिफिकेशन के लिए स्क्रीन फ्लैश अलर्ट है। इसका मतलब यह है कि, पहले विजुअल अलर्ट के लिए सिर्फ आपको रियर कैमरे के LED फ्लैश का ही प्रयोग करना पड़ सकता है। वहीं, इस नए अपडेट के साथ यूजर्स सेटिंग्स में एलईडी फ्लैश, स्क्रीन फ्लैश दोनों चुनने या इस फीचर को पूरी तरह से बंद करने के ऑप्शन मिलेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि, यह अपडेट खासतौर पर हीयरिंग इंपेयरमेंट यूजर्स या उन लोगों के लिए जायदा लाभदायक साबित होगा। जो अक्सर अलर्ट मिस कर देते हैं, क्योंकि यह नोटिफिकेशन आने पर एक विजुअल प्रॉम्प्ट प्रदान करता है।

लाइव एयरपॉड्स ट्रांसलेशन

iOS 26.2

जानकारी के अनुसार, ट्रांसलेशन टूल को फिलहाल के लिए यूरोपीय संघ में आईफोन यूजर्स के लिए है। जी हां, वहीं, Apple इस रीजन में AirPods पर लाइव ट्रांसलेशन भी लॉन्च करने वाला है। यह स्तन मज़ेदार होने वाला है कि, आप आसानी से बातचीत के दौरान स्क्रीन देखे बिना ही रीयल-टाइम ट्रांसलेशन शुरू कर सकते हैं।

जिसका मतलब यह है कि, ट्रांसलेशन अपने आप शुरू हो जाएगा। यह फीचर खासतौर पर iOS 26 के साथ अमेरिका और चुनिंदा बाजारों में लॉन्च किया गया था, लेकिन यूरोपीय संघ के डिजिटल मार्केट एक्ट के चलते यूरोप में रोलआउट में देरी हुई।

लिक्विड ग्लास के साथ ज्यादा लॉक स्क्रीन कंट्रोल

Apple क्लॉक बैकग्राउंड के लिए एक नए लिक्विड ग्लास ओपेसिटी स्लाइडर के साथ लॉक स्क्रीन पर्सनलाइजेशन का भी विस्तार करेगा। वहीं, iOS 26.1 में लॉन्च किए गए क्लियर और टिंटेड ऑप्शन के तौर पर यह स्लाइडर यूजर्स को क्लॉक के बैकग्राउंड को कितना फ्रॉस्टेड या ट्रांसपेरेंट दिखाता है, इसे ठीक से एडजेस्ट करने देता है, जिससे आपको अपनी लॉक स्क्रीन के लुक पर ज्यादा कंट्रोल मिलता है।

Apple Music में ऑफलाइन लिरिक्स

जानकारी के लिए बता दें को, iOS 26.2 के साथ Apple Music सुनने वाले यूजर अब ऑफलाइन लिरिक्स का भी मजा ले पाएंगे। जिसका मतलब यह है कि अब आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी गाने के बोल आसानी से सुन सकते हैं।

लेखक की राय

iOS 26.2 अपडेट आईफोन यूजर्स के लिए एक शानदार अपग्रेड साबित होगा। इसमें एक्सेसिबिलिटी, म्यूजिक और नोटिफिकेशन जैसे रोजमर्रा के फीचर्स को और स्मार्ट बनाया गया है। लाइव ट्रांसलेशन और ऑफलाइन लिरिक्स जैसी खूबियाँ यूजर्स अनुभव को और भी बेहतर बनाएंगी। कुल मिलाकर, यह अपडेट एप्पल की यूजर-केंद्रित सोच को एक नया आयाम देता है।

यह भी पढ़ें: Huawei Petal Maps ने लॉन्च किया ऑफलाइन मैप सपोर्ट, इंटरनेट बिना भी मिलेगा सही रास्ता!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment