---Advertisement---

itel A90 Limited Edition: ₹7,200 में लॉन्च हुआ 128GB वेरिएंट, अब स्टोरेज की नहीं कोई टेंशन

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
itel A90 Limited Edition

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

itel A90 Limited Edition को आखिकार 128GB स्टोरेज वाले कॉन्फिगरेशन में पेश कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि, कंपनी ने सितंबर की शुरुआत में इस स्मार्टफोन मॉडल को सेगमेंट-फर्स्ट मिलिट्री ग्रेड बिल्ड के साथ मार्केट में लॉन्च किया था। जो लगभग 6 हजार रुपये की शुरुआती कीमत मौजूद था। यह पहला स्मार्टफोन है जिसे MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन प्राप्त है। खास बात यह है कि, इसे IP54 रेटिंग भी प्राप्त है और यह 5000mAh बैटरी व 13MP रियर कैमरा के साथ आता है।

itel A90 Limited Edition price

itel A90 Limited Edition एक शानदार स्मार्टफोन है। बात करें कीमत कि तो, अगर आप 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीदते हैं तो, इसकी कीमत 7,200 रुपये पड़ेगी। वहीं इस कॉन्फिगरेशन में फोन को अन्य वेरिएंट्स के समान ही स्पेस टाइटेनियम, स्टारलिट ब्लैक और ऑरेरा ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

वेरिएंटरैम + स्टोरेजकीमत (लॉन्च प्राइस)वर्तमान कीमत (Flipkart)उपलब्ध कलर ऑप्शन
itel A90 Limited Edition (नया वेरिएंट)4GB + 128GB₹7,200स्पेस टाइटेनियम, स्टारलिट ब्लैक, ऑरोरा ब्लू
itel A90 (बेस वेरिएंट)3GB + 64GB₹6,499कम कीमत पर उपलब्धस्पेस टाइटेनियम, स्टारलिट ब्लैक, ऑरोरा ब्लू
itel A90 (मिड वेरिएंट)4GB + 64GB₹6,899कम कीमत पर उपलब्धस्पेस टाइटेनियम, स्टारलिट ब्लैक, ऑरोरा ब्लू

फोन पहले से 3GB+64GB और 4GB+64GB कॉन्फिगरेशन्स में मौजूद है, जिन्हें क्रमश: 6,499 रुपये और 6,899 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। हालांकि, वर्तमान में ये Flipkart पर कम कीमत में बेचे जा रहे हैं।

itel A90 Limited Edition specifications

itel A90 Limited Edition के इस नए वेरिएंट में आपको 128GB स्टोरेज मिल जाएगा। इतना ही नहीं, इसके अलावा आपको इस फोन कई शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाएगा। इस फोन में आपको 6.6 इंच का IPS डिस्प्ले मिल जाएगा।

itel A90 Limited Edition

वहीं, इसका पैनल HD+ रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में नोटिफिकेशन, बैटरी स्टेटस और कॉल के क्विक एक्सेस के लिए डायनामिक बार दिया गया है। वहीं इसके पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर को फिट किया गया है।

फीचरस्पेसिफिकेशन
मॉडल नामitel A90 Limited Edition
डिस्प्ले6.6 इंच IPS डिस्प्ले
रेजोल्यूशनHD+
रिफ्रेश रेट90Hz
डायनामिक बारनोटिफिकेशन, बैटरी स्टेटस और कॉल एक्सेस के लिए
फिंगरप्रिंट सेंसरपावर बटन में इंटीग्रेटेड
प्रोसेसरUnisoc T7100
रैम4GB (8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ)
स्टोरेज128GB इनबिल्ट
बैक कैमरा13MP प्राइमरी कैमरा
फ्रंट कैमरा8MP
बैटरी5000mAh
चार्जिंग15W फास्ट चार्जिंग
कनेक्टिविटीडुअल सिम, ब्लूटूथ, वाई-फाई, USB-C, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट
स्पीकरDTS पावर स्पीकर
कीमत (भारत)₹7,200

itel A90 Limited Edition में Unisoc T7100 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 4GB तक RAM मिल जाएगा। जिसे आप आसानी से वर्चुअली 8GB तक बढ़ा सकते हैं। लेकिन अब इसमें आपको 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज भी मिल जाएगा। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो कि 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

A90 Limited Edition में आपको शानदार कैमरा सेटअप मिल जाएगा। जिसके रियर में आपको 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाएगा। बात करें कनेक्टिविटी ऑप्शंस की तो इस फोन में आपको डुअल सिम सपोर्ट, DTS पावर स्पीकर, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ, वाई-फाई, यूएसबी-सी पोर्ट इत्यादि शामिल किया गया हैं।

लेखक की राय

itel A90 Limited Edition बजट सेगमेंट में एक मजबूत और टिकाऊ विकल्प के रूप में सामने आया है।
MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन और IP54 रेटिंग इसे इस कीमत पर अनोखा बनाते हैं।
128GB स्टोरेज और 90Hz डिस्प्ले जैसे फीचर्स यूजर्स को प्रीमियम अनुभव देते हैं।
कुल मिलाकर, यह फोन सीमित बजट में बेहतर परफॉर्मेंस और डिजाइन का संतुलन पेश करता है।

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Xbox Cloud Gaming – अब बिना कंसोल भी खेलिए हाई-क्वालिटी गेम!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment