---Advertisement---

Samsung Galaxy Z Flip 7 FE पर 16,000 रुपये का डिस्काउंट, मुड़ने वाला फोन अब सस्ते में खरीदें

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Samsung Galaxy Z Flip 7 FE

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Samsung फोल्डेबल स्मार्टफोन की रेस में अभी तक सबसे आगे है। वहीं, कंपनी हाल ही में अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन का पहला फैन-एडिशन Samsung Galaxy Z Flip 7 FE को लॉन्च किया था। खास बात यह है कि, कीमत ज्यादा न होने के साथ यह यूजर के सभी उद्देश्यों पर खड़ा होता है। देखा जाए तो, कंपनी Galaxy Z Flip 7 FE स्मार्टफोन पर धमाकेदार ऑफर दे रही है।

अमेजन इंडिया पर इस स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन को करीब 16 हजार रुपये सस्ता खरीदा जा सकता है। यहां हम आपको सैमसंग के अफोर्डेबल फोल्डेबल फोन पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Samsung Galaxy Z Flip 7 FE डील

Samsung Galaxy Z Flip 7 FE स्मार्टफोन काफी शानदार है। इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर देखने को मिल जाएगा। बात करें कीमत की तो, अगर आप इस फोन को 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ भारत में लेते हैं तो इसकी कीमत 95,999 रुपये की पड़ेगी।क्योंकि इसे इसी प्राइस के साथ लॉन्च किया गया था। फिलहाल अमेजन सैमसंग के इस स्मार्टफोन पर 6000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रहा है, जिसके बाद इस फोन की कीमत घटकर 89,999 रूपये हो जाएगी।

फीचर / ऑफरविवरण
मॉडलSamsung Galaxy Z Flip 7 FE
वेरिएंट8GB RAM + 256GB Storage
लॉन्च प्राइस₹95,999
Amazon डिस्काउंट₹6,000
Amazon डिस्काउंट के बाद कीमत₹89,999
HDFC क्रेडिट कार्ड डिस्काउंट₹10,000
कुल डिस्काउंट (Amazon + Bank)₹16,000
प्रभावी कीमत₹79,999
एक्सचेंज ऑफरपुराने फोन पर अतिरिक्त छूट उपलब्ध

खास बात यह है कि, अगर आप Samsung Galaxy Z Flip 7 FE स्मार्टफोन का ट्रांजेक्शन एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो 10000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट मिल जाएगा। देखा जाए तो, बैंक डिस्काउंट के साथ इस फोन को कुल 16 हजार रुपये की छूट मिल जाएगी। जिसके बाद इस फोन की प्रभावी कीमत 79999 रुपये हो जाएगी। इसके साथ ही पुराने फोन को एक्सचेंज कर और डिस्काउंट ले सकते हैं।

Galaxy Z Flip 7 FE स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Samsung Galaxy Z Flip 7 FE स्मार्टफोन में आपको 6.7-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं, इस फोन में 3.4-इंच Super AMOLED वाला कवर डिस्प्ले नज़र आएगा।

Samsung Galaxy Z Flip 7 FE

सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन में Exynos 2400 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जो 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा। सैमसंग ने इस फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी है।

फीचरविवरण
मुख्य डिस्प्ले6.7-इंच FHD+ AMOLED
रिफ्रेश रेट120Hz
कवर डिस्प्ले3.4-इंच Super AMOLED
प्रोसेसरExynos 2400
रैम8GB
स्टोरेज256GB
बैटरी4,000mAh
रियर कैमरा50MP (वाइड) + 12MP (अल्ट्रा-वाइड)
फ्रंट कैमरा10MP
फोन टाइपफोल्डेबल स्मार्टफोन

बात करें कैमरा सेटअप की तो, Galaxy Z Flip 7 FE में आपको 50MP का वाइड लेंस और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंटअप मिल जाएगा। जबकि, फ्रंट के लिए फोन में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

लेखक की राय

Galaxy Z Flip 7 FE अपने दमदार फीचर्स और कम कीमत में उपलब्ध फोल्डेबल डिजाइन की वजह से एक अच्छा विकल्प बन जाता है। डिस्काउंट और बैंक ऑफर के बाद इसकी कीमत काफी आकर्षक हो जाती है। फोन का डिस्प्ले, कैमरा और परफॉर्मेंस संतुलित हैं। जो लोग बजट फोल्डेबल चाहते हैं, उनके लिए यह डील जरूर ध्यान देने लायक है।

यह भी पढ़ें: Zoom में गंभीर सुरक्षा खामी: हैकर्स को मिल सकती है मीटिंग्स तक पहुंच

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment