---Advertisement---

200MP कैमरा वाला Vivo X300 5G सेल में उपलब्ध, देखें कीमत और ऑफर्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Vivo T4 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

वीवो ने हाल ही में अपनी नई Vivo X300 5G सीरीज को मार्केट में लॉन्च किया है। वहीं, पिछले हफ्ते लॉन्च के बाद वीवो ने भारत में अब अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की सेल भी स्टार कर दी है। ऐसा इसलिए क्योंकि, इस सीरीज के अनुसार कंपनी ने वीवो X300 और वीवो X300 प्रो को मार्केट में लॉन्च किया था।

वहीं, अब ये दोनों डिवाइस खरीदने के लिए मार्केट में उपलब्ध हो जाएगा। फोन में सबसे खास इनका कैमरा और परफ़ॉर्मेंस है। इन दोनों डिवाइस को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और अमेजन और वीवो इंडिया ई-स्टोर से खरीद सकते हैं। चलिए पहले दोनों डिवाइस के कुछ कैमरा हाइलाइट्स जान लेते हैं…

ZEISS इमेजिंग और तगड़ी परफ़ॉर्मेंस

Vivo X300 5G सीरीज का सबसे ज्यादा ध्यान केवल कैमरा पर है, ऐसा इसलिए क्योंकि, जहां ZEISS के साथ मिलकर बनाया गया अपडेटेड इमेजिंग सिस्टम दिया गया है। वहीं ये पहली बार होने वाला है। जब स्टैंडर्ड वीवो X300 स्मार्टफोन 200MP ZEISS मेन कैमरा के साथ मार्केट में आएगा। जबकि हाई-एंड वीवो X300 प्रो में तो 200MP ZEISS APO टेलीफोटो लेंस देखने को मिल रहा है।

इतना ही नहीं प्रो मॉडल वीवो ZEISS 2.35x टेलीफोटो एक्सटेंडर किट के साथ यूज करने पर 8.5x तक ऑप्टिकल जूम का भी सपोर्ट करता है। बात करें सॉफ्टवेयर की तो इन दोनों ही डिवाइस में आपको ऑल न्यू OriginOS 6 देखने को मिलेगा। जिसे एक फ़्लूइड यूजर इंटरफेस देने के लिए तैयार किया गया है।

Vivo X300 5G कीमत और वेरिएंट

Vivo X300 5G

Vivo X300 तीन कलर समिट रेड, मिस्ट ब्लू, एलीट ब्लैक में आता है।

Vivo X300 5G के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 75,999 रुपये है।
Vivo X300 5G के 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 81,999 रुपये है।
Vivo X300 5G के 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 85,999 रुपये है।

vivo X300 Pro की कीमत और वेरिएंट

Vivo X300 प्रो दो कलर एलीट ब्लैक, ड्यून गोल्ड में आता है। बात करें Vivo X300 प्रो के कीमत की तो इस प्रकार है। जैसे कि, अगर आप 16GB + 512GB वेरिएंट को लेते हैं तो इसकी कीमत आपको 109,999 रुपये पड़ेगी। हालांकि वीवो ने शुरुआत में कुछ प्रमोशनल ऑफर्स में बारे में भी जानकारी दी थी। जिनमें बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और बंडल डील को भी शामिल किया है। SBI, HDFC, कोटक, IDFC फर्स्ट बैंक, यस बैंक और दूसरे बड़े फ़ाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के साथ 10% तक का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है।

लेखक की राय

Vivo X300 सीरीज अपने ZEISS कैमरा सिस्टम और प्रीमियम परफ़ॉर्मेंस की वजह से इस साल की सबसे मजबूत फ्लैगशिप लाइनअप बनकर उभरी है। 200MP कैमरा और 8.5x तक के ऑप्टिकल ज़ूम जैसे फीचर्स फोटोग्राफी प्रेमियों को एक नया अनुभव देते हैं। कीमत प्रीमियम है, लेकिन कैमरा, डिस्प्ले और ओवरऑल परफ़ॉर्मेंस इसे अपने सेगमेंट में वैल्यू-फॉर-मनी बनाते हैं। अगर आप खास तौर पर कैमरा-केंद्रित फ्लैगशिप ढूंढ रहे हैं, तो Vivo X300 सीरीज निश्चित रूप से एक बेहतरीन विकल्प है।

यह भी पढ़ें: Best 10 Samsung SmartPhones 2025 in India Under 40,000: टॉप मॉडल्स की पूरी जानकारी! फीचर्स, कैमरा और परफॉर्मेंस अभी चेक करें

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment