---Advertisement---

iQOO 15 पर 4 हजार+ की भारी कटौती, 7000mAh बैटरी वाला फोन लूट लें आज!

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
iQOO 15

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

अगर आप iQOO का फ्लैगशिप स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपको लिए है। ऐसा इसलिए क्योंकि, बीते महीने लॉन्च हुआ iQOO 15 काफी बेहतरीन स्मार्टफोन है। इस वक्त इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिल जाएगा। इसे लेने की लिए आपको और कहीं जाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि ये ऑफर अमेजन पर मिल रहा है।

जो कि, भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि, इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। साथ आने वाले इस स्मार्टफोन पर बैंक ऑफर से भारी बचत हो रही है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं। यहां हम आपको iQOO 15 पर मिलने वाली डील से लेकर कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

iQOO 15 Price & Offers

iQOO 15 स्मार्टफोन काफी शानदार है। इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर देखने को मिल जाएगा। खास बात यह है कि, इसमें तगड़ा प्रोसेस को का इस्तेमाल किया गया है। बात करें प्राइस कि तो, इस प्रकार है। जैसे कि 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 72,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।

फीचर / ऑफरविवरण
फोन वेरिएंट12GB + 256GB
लिस्टेड कीमत₹72,999
बैंक ऑफरICICI/HDFC पर ₹4,000 इंस्टेंट डिस्काउंट
बैंक ऑफर के बाद कीमत₹68,999
एक्सचेंज ऑफरअधिकतम ₹44,350 (फोन की कंडीशन पर निर्भर)
अतिरिक्त जानकारीदमदार प्रोसेसर और शानदार फीचर्स के साथ आता है

बैंक ऑफर की बात करें तो ICICI या HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से अगर इस फोन का भूगतान करते हैं तो आपको फ्लैट 4000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद इस फोन की प्रभावी कीमत 68,999 रुपये हो जाएगी। वहीं एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देने पर 44,350 रुपये की बचत हो सकती है। हालांकि, एक्सचेंज का पूरा लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है।

iQOO 15 Specifications

iQOO 15 में आपको 144Hz का रिफ्रेश रेट और 6.85 इंच की 2K AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। जिसका रेजोल्यूशन 3168×1440 पिक्सल और 6000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। खास बात यह है कि, इस फोन में आपको 7000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो कि 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

iQOO 15

जो इस फोन को तगड़ा बैटरी बैकअप देता है। बता दें कि, ये फोन एंड्रॉयड 16 पर आधारित है। जो OriginOS 6 पर काम करता है। इतना ही नहीं, इस फोन को धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 + IP69 की रेटिंग मिली हुई है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5जी, वाई-फाई 7,6,5, ब्लूटूथ 6.0, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, जीपीएस, ओटीजी और एनएफसी सपोर्ट शामिल है।

फीचरविवरण
डिस्प्ले6.85-इंच 2K AMOLED डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट144Hz
रेजोल्यूशन3168 × 1440 पिक्सल
पीक ब्राइटनेस6000 निट्स
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16 आधारित OriginOS 6
बैटरी7000mAh
चार्जिंग100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
रियर कैमरा50MP (Primary) + 50MP (Telephoto Periscope) + 50MP (Ultra-wide)
फ्रंट कैमरा32MP
कनेक्टिविटी5G, Wi-Fi 7/6/5, Bluetooth 6.0, USB Type-C, GPS, OTG, NFC
डस्ट/वॉटर रेटिंगIP68 + IP69
AI फीचर्सAI Visual, Reflection Erase
डाइमेंशनलंबाई: 163.65mm, चौड़ाई: 76.8mm, मोटाई: 8.17mm
वजन220 ग्राम

बात करें कैमरा सेटअप की तो, iQOO 15 के रियर में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल जाएगा। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इतना ही नहीं, इसके अलावा इस फोन में आपको AI विजुअल और रिफ्लेक्शन इरेज फीचर्स भी मिल रहा हैं। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 163.65 मिमी, चौड़ाई 76.8 मिमी, मोटाई 8.17 मिमी और वजन 220 ग्राम है।

लेखक की राय

iQOO 15 अपने दमदार Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर, 2K AMOLED डिस्प्ले और 7000mAh की बड़ी बैटरी के साथ फ्लैगशिप सेगमेंट में शानदार विकल्प बनकर उभरता है। कैमरा सेटअप भी इस कीमत पर प्रीमियम अनुभव देता है। अमेज़न पर मिल रहे बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स इसे और भी आकर्षक डील बनाते हैं। कुल मिलाकर, पावरफुल परफॉर्मेंस और लंबी बैटरी लाइफ चाहने वालों के लिए यह एक बेहतरीन खरीद हो सकती है।

यह भी पढ़ें: 99% iPhone यूज़र्स को नहीं पता ये ऐप डाउनलोडिंग हैक – आज़माएं अभी!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now