---Advertisement---

Realme Narzo 90 Series Price Leak: लॉन्च से पहले सामने आई कीमत, 7000mAh बैटरी और 60W चार्जिंग

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Realme Narzo 90

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Realme Narzo 90 सीरीज को कंपनी 16 दिसंबर को भारत में पेश करने वाली है। इसी के साथ इस सीरीज में Realme Narzo 90 5G और Narzo 90x 5G को शामिल किया गया है। देखा जाए तो, लॉन्च से पहले ही दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत लीक हो गई है।

देखा जाए तो, स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस कंपनी काफी समय से टीज कर रही है। फोन में आपको 7000mAh तक बैटरी और 60W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं सभी खास बातें इनके बारे में।

Realme Narzo 90 5G कीमत

Realme Narzo 90 सीरीज के लॉन्च से पहले ही स्मार्टफोन्स की कीमत का खुलासा हो गया है। बता दें कि, इस सीरीज के Realme Narzo 90 5G, Narzo 90x 5G की भारत में कीमत लीक हो गई है। टिप्स्टर पारस गुगलानी ने X पर दोनों फोन की कीमत का ऐलान कर दिया है।

मॉडललीक कीमत (₹)कीमत का स्रोतऑफर डिटेल
Realme Narzo 90 5G₹17,999टिप्स्टर पारस गुगलानी (X)इंट्रोडक्ट्री बैंक ऑफर + डिस्काउंट शामिल
Realme Narzo 90x 5G₹14,999टिप्स्टर पारस गुगलानी (X)इंट्रोडक्ट्री बैंक ऑफर + डिस्काउंट शामिल

बात करें कीमत की तो, Realme Narzo 90 5G की कीमत 17,999 रुपये बताई गई है जबकि Narzo 90x 5G की कीमत 14,999 रुपये बताई गई है। यह कीमत टिप्स्टर ने इंट्रोडक्ट्री बैंक ऑफर व डिस्काउंट समेत रिवील की है।

Realme Narzo 90 5G Feature

Amazon पर Realme Narzo 90 सीरीज के लिए एक डेडीकेटेड साइट को लाइव किया गया है। बता दें कि, यहां पर फोन को कलर वेरिएंट्स के साथ रिवील किया गया है। वनिला Narzo 90 5G फोन विक्ट्री गोल्ड और कार्बन ब्लैक में आ सकता है। फोन का वजन 181 ग्राम होगा और मोटाई 7.79mm होगी।

Realme Narzo 90

जानकारी यह भी मिली है कि, Narzo 90x 5G को नाइट्रो ब्लू और फ्लैश ब्लू शेड्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। खास बात यह है कि, ये दोनों ही फोन में आपको 7000mAh की बैटरी मिल जाएगी। जो 60W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

फीचरविवरण
लिस्टिंग प्लेटफॉर्मAmazon (डेडीकेटेड माइक्रोसाइट लाइव)
सीरीज मॉडलNarzo 90 5G, Narzo 90x 5G
Narzo 90 5G कलर ऑप्शनVictory Gold, Carbon Black
Narzo 90x 5G कलर ऑप्शनNitro Blue, Flash Blue
Narzo 90 5G वजन181 ग्राम
Narzo 90 5G मोटाई7.79mm
बैटरी (दोनों फोन)7,000mAh
चार्जिंग60W वायर्ड फास्ट चार्जिंग
बाइपास चार्जिंगहां (Narzo 90 5G)
वायर्ड रिवर्स चार्जिंगहां (Narzo 90 5G)
IP रेटिंगIP66 + IP68 + IP69
लॉन्च स्टेटसलॉन्च में केवल 3 दिन शेष

इसी के साथ, Narzo 90 5G में कंपनी बाइपास चार्जिंग और वायर्ड रीवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी देगी। फोन में धूल और पानी से बचाव के लिए ब्रांड ने IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग्स दी हैं। सीरीज के लॉन्च में केवल तीन दिन का समय शेष रह गया है। इन स्मार्टफोन्स के लॉन्च से संबंधित लेटेस्ट अपडेट्स के लिए जुड़े रहें।

लेखक की राय

Realme Narzo 90 सीरीज मिड-रेंज सेगमेंट में काफी मजबूत नजर आ रही है। 7000mAh की बड़ी बैटरी और 60W फास्ट चार्जिंग इसकी सबसे बड़ी खासियत है। लीक हुई कीमत के हिसाब से फीचर्स अच्छे लगते हैं, खासकर IP रेटिंग के साथ। बजट में पावरफुल 5G फोन चाहने वालों के लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Xbox Cloud Gaming – अब बिना कंसोल भी खेलिए हाई-क्वालिटी गेम!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment