---Advertisement---

48MP कैमरा वाला Google Pixel 9a फोन 10,000 रुपये सस्ता! देखें शानदार डील

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Google Pixel 9a

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

अगर आपका बजटफ्रेंडली स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। जिसकी कीमत 40 हजार रुपये के करीब हो जो कि, Google Pixel स्मार्टफोन हो तो यह मौका आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। जी हां, ऐसा इसलिए क्योंकि, इस समय विजय सेल्स पर Google Pixel 9a पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। बात करें बैंक ऑफर की तो ये भी दिया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं Google Pixel 9a पर मिलने वाली डील के बारे में विस्तार से…

Google Pixel 9a Price & Offers

Google Pixel 9a काफी शानदार स्मार्टफोन है। जिसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर देखने को मिल जाएगा। बात करें कीमत की तो इस प्रकार है। जैसे कि, अगर आप इस फोन को 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ विजय सेल्स से लेते हैं तो इसकी कीमत 44,999 रुपये पड़ेगी, जबकि मार्च, 2025 में 49,999 रुपये में लॉन्च हुआ था।

विवरणजानकारी
स्मार्टफोन मॉडलGoogle Pixel 9a
वेरिएंट8GB RAM + 256GB स्टोरेज
लॉन्च कीमत (मार्च 2025)₹49,999
वर्तमान कीमत (Vijay Sales)₹44,999
बैंक ऑफरHDFC Bank Credit Card पर ₹5,000 इंस्टेंट डिस्काउंट
बैंक ऑफर के बाद कीमत₹39,999
कुल बचत₹10,000 तक
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15
खास फीचरTensor G4 चिपसेट, शानदार कैमरा, प्रीमियम डिस्प्ले

बात करें बैंक ऑफर की तो अगर आप फोन का भुगतान एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो, आपको 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। जिसके बाद प्रभावी कीमत 39,999 रुपये हो जाएगी। यह फोन लॉन्च कीमत के मुकाबले में 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है।

Google Pixel 9a Specifications

Google Pixel 9a में आपको 6.3 इंच की एक्टुआ pOLED डिस्प्ले मिल जाएगा। जिसका रेजोल्यूशन 1080×2424 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स पीक तक का ब्राइटनेस मिल जाता है। Pixel 9a में चौथी पीढ़ी का Tensor G4 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि, ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर काम करता है। इस फोन में 8GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

Google Pixel 9a
फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले6.3-इंच Actua pOLED डिस्प्ले
रेजोल्यूशन1080 × 2424 पिक्सल
रिफ्रेश रेट120Hz
पीक ब्राइटनेस2700 निट्स तक
प्रोसेसरGoogle Tensor G4 (4th Gen)
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15
RAM8GB
इंटरनल स्टोरेज256GB
रियर कैमरा48MP प्राइमरी (OIS) + 13MP अल्ट्रावाइड
फ्रंट कैमरा13MP
कनेक्टिविटी5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3, NFC
नेविगेशनGPS, NavIC
पोर्टUSB Type-C 3.2
लंबाई154.7 मिमी
चौड़ाई73.3 मिमी
मोटाई8.9 मिमी
वजन185.9 ग्राम

बात करें कैमरा सेटअप की तो, Pixel 9a के रियर में आपको OIS सपोर्ट के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिल जाएगा। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बात करें कनेक्टिविटी ऑप्शंस कि तो इसमें आपको वो सभी फीचर्स मिल जाएंगे। जो शानदार फोन में देखने को मिलते हैं। जैसे कि, 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस, NavIC और यूएसबी 3.2 टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। डाइमेंशन के मामले में Pixel 9a की लंबाई 154.7 मिमी, चौड़ाई 73.3 मिमी, मोटाई 8.9 मिमी और वजन 185.9 ग्राम है।

लेखक की राय

40 हजार रुपये के आसपास Google Pixel फोन लेना चाहते हैं, तो Pixel 9a इस समय एक बेहतरीन डील साबित हो रहा है। Tensor G4 चिपसेट और शानदार कैमरा क्वालिटी इसे फोटोग्राफी लवर्स के लिए खास बनाती है।
120Hz डिस्प्ले और क्लीन एंड्रॉयड एक्सपीरियंस इसकी बड़ी ताकत है। बैंक ऑफर के साथ यह फोन अपनी कीमत के हिसाब से काफी वैल्यू फॉर मनी नजर आता है।

यह भी पढ़ें: Zoom में गंभीर सुरक्षा खामी: हैकर्स को मिल सकती है मीटिंग्स तक पहुंच

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment