---Advertisement---

Vivo X200 पर ₹14,500 का बड़ा डिस्काउंट, 50MP कैमरा और Dimensity 9400 चिपसेट के साथ शानदार डील

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Vivo X200

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

क्या आप भी किसी शानदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तलाश में हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। ऐसा इसलिए क्योंकि, Vivo X200 पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है। ये ऑफर और नहीं अमेजन पर मिल रहा है। जहां से आप फोन को फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स के बाद काफी कम कीमत में अपना बना सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि, इस वक्त इस डिवाइस पर 9,000 रुपये तक का फ्लैट छूट मिल रहा है। वहीं, इस फोन में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले और 120Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल रहा है। चलिए फोन के अन्य फीचर्स जानने से पहले इस शानदार डील पर एक नजर डालते हैं…

Vivo X200 पर डिस्काउंट ऑफर

Vivo X200 अभी अमेजन पर बिना किसी बैंक ऑफर के सिर्फ 65,999 रुपये में मिल रहा है। जो इसकी एक्चुअल लॉन्च प्राइस 74,999 रुपये से 9,000 रुपये कम है। इतना ही नहीं, इस फोन पर सबसे जबरदस्त बैंक ऑफर्स भी मिल रहा है। बता दें कि, अगर आप इस फोन का भुगतान HDFC Bank क्रेडिट कार्ड EMI Non-EMI, Kotak Bank क्रेडिट कार्ड EMI Non-EMI और Axis Bank क्रेडिट कार्ड EMI Non-EMI ऑप्शन से करते हैं तो आपको 5,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, यानी फोन पर कुल 14,500 रुपये तक की छूट मिल रही है।

विवरणजानकारी
स्मार्टफोन का नामVivo X200
लॉन्च प्राइस₹74,999
वर्तमान कीमत (Amazon)₹65,999
बिना बैंक ऑफर सीधी छूट₹9,000
बैंक ऑफरHDFC / Kotak / Axis Bank (EMI & Non-EMI)
बैंक डिस्काउंट₹5,500 तक
कुल अधिकतम डिस्काउंट₹14,500 तक
एक्सचेंज ऑफर₹44,300 तक
एक्सचेंज शर्तपुराने फोन के मॉडल व कंडीशन पर निर्भर
प्लेटफॉर्मAmazon

इसके अलावा अगर आप अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करना चाहते हैं, तो आप प्लेटफॉर्म के ट्रेड-इन फीचर का भी यूज कर सकते हैं और 44,300 रुपये तक का एक्स्ट्रा एक्सचेंज वैल्यू भी ले सकते हैं। हालांकि, ये वैल्यू आपके डिवाइस के ब्रांड, मॉडल और कंडीशन पर डिपेंड करेगी।

Vivo X200 के स्पेसिफिकेशन्स

Vivo X200 शानदार स्मार्टफोन में आपको 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल जाएगा। वहीं, इस डिवाइस में 120Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट और HDR10+ सपोर्ट मिल रहा है। वहीं, डिवाइस में 4,500 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस मिल जाएगा। इसी के साथ इस फोन में पावरफुल Dimensity 9400 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। डिवाइस 5,800mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

Vivo X200
फीचरडिटेल
डिस्प्ले6.67-इंच AMOLED
रेजोल्यूशन / सपोर्टHDR10+ सपोर्ट
रिफ्रेश रेट120Hz
पीक ब्राइटनेस4,500 निट्स
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9400
बैटरी5,800mAh
चार्जिंग90W फास्ट चार्जिंग
रियर कैमरा50MP प्राइमरी + 50MP पेरिस्कोप + 50MP अल्ट्रा-वाइड
फ्रंट कैमरा32MP
बॉडी बिल्डग्लास फ्रंट + ग्लास बैक + एल्यूमिनियम फ्रेम
वाटर/डस्ट प्रोटेक्शनIP69 रेटिंग

फोटोग्राफी के लिए इस डिवाइस में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का पेरिस्कोप कैमरा जबकि 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। जबकि, फ्रंट में सेल्फी के लिए डिवाइस में 32MP का कैमरा दिया गया है। खास बात यह है कि, इस डिवाइस में ग्लास फ्रंट और ग्लास बैक के साथ एल्युमिनियम फ्रेम भी दिया गया है जो इसे काफी ज्यादा प्रीमियम और शानदार लुक देता है। डिवाइस में धूल और पानी से बचाव के लिए IP69 रेटिंग भी है।

लेखक की राय

Vivo X200 इस समय प्रीमियम फ्लैगशिप सेगमेंट में एक बेहद मजबूत विकल्प बनकर सामने आता है। दमदार Dimensity 9400 प्रोसेसर, शानदार AMOLED डिस्प्ले, बेहतरीन कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी इसे ऑल-राउंडर फोन बनाते हैं। अमेजन पर मिल रहा भारी डिस्काउंट इसे और भी ज्यादा वैल्यू-फॉर-मनी बना देता है। यदि आप प्रीमियम डिजाइन और टॉप-लेवल परफॉर्मेंस चाहते हैं, तो यह डील जरूर विचार करने लायक है।

यह भी पढ़ें: Smart TV भी हो सकता है हैक, जानें कैसे करें पहचान और बचाव

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment