---Advertisement---

iPhone 14 पर मेगा प्राइस कट! Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिल रहा अब तक का सबसे सस्ता ऑफर

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
iPhone 14

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

iPhone 14 को अब तक के सबसे कम प्राइस में खरीदने का आपके पास सुनहरा मौका है। बता दें कि, एप्पल का यह आईफोन लॉन्च प्राइस से लगभग आधी कीमत में मिल रहा है। जी हां चौक गए। बता दें कि,, यह ऑफर अमेजन या फ्लिपकार्ट पर नहीं मिल रहा है। क्योंकि, इस ऑफर का फायदा आपको रिलायंस डिजिटल पर मिलेगा। यहां यह आईफोन सबसे कम प्राइस में खरीदा जा सकेगा। कंपनी फोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट और EMI ऑफर भी दे रही है।

मिल रहा तगड़ा ऑफर

रिलायंस डिजिटल की वेबसाइट पर iPhone 14 को 48,403 रुपये की शुरुआती कीमत में देखा जा रहा है। इतना ही नहीं, इस आईफोन की खरीद पर आपको 3,000 रुपये तक का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट मिल जाएगा।

विवरणकीमत (रुपये में)
iPhone 14 की लॉन्च कीमत₹79,900
रिलायंस डिजिटल पर लिस्टेड कीमत₹48,403
इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट₹3,000 तक
डिस्काउंट के बाद प्रभावी कीमत₹45,403
कुल कीमत में कटौतीलगभग ₹34,000

इस तरह से यह आईफोन 45,403 रुपये की शुरुआती कीमत पर अपने घर ला सकते हैं। बता दें कि, एप्पल ने इसे 79,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। इसकी कीमत में करीब 34,000 रुपये की कटौती कर दी गई है।

iPhone 14 के फीचर्स

एप्पल का यह नॉच डिस्प्ले फीचर वाला iPhone 14 तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 128GB, 256GB और 512GB के साथ आता है। जिसमें आपको 6.1 इंच का सुपर XDR रेटिना डिस्प्ले मिल जाएगा। जिसमें नॉच डिजाइन देखने को मिलेगा। वहीं, इस फोन का डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। इस आईफोन में कंपनी ने A15 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। यह iOS 16 के साथ आता है, जिसे iOS 26 में अपग्रेड किया जा सकता है।

iPhone 14

जानकारी के लिए बता दें कि, इस आईफोन के बैक में आपको डुअल कैमरा सेटअप मिल जाएगा। जिसमें 12MP का मेन और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। फोन का कैमरा प्रोट्रेट मोड और डेप्थ कंट्रोल फीचर से लैस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस वाले आईफोन में आपको 12MP का कैमरा मिल जाएगा।

फीचरविवरण
मॉडलApple iPhone 14
स्टोरेज वेरिएंट128GB, 256GB, 512GB
डिस्प्ले साइज6.1 इंच
डिस्प्ले टाइपSuper Retina XDR
डिजाइननॉच डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट60Hz
प्रोसेसरA15 Bionic चिपसेट
ऑपरेटिंग सिस्टमiOS 16 (iOS 26 तक अपग्रेडेबल)
रियर कैमरा12MP मेन + 12MP अल्ट्रा-वाइड
कैमरा फीचर्सपोर्ट्रेट मोड, डेप्थ कंट्रोल
फ्रंट कैमरा12MP
चार्जिंग सपोर्टवायर्ड + वायरलेस
वायरलेस चार्जिंगMagSafe, Qi2, Qi2
सिक्योरिटीFace ID
सेफ्टी फीचर्सक्रैश डिटेक्शन
प्रोटेक्शनवाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ

खास बात यह है कि, इस फोन में चार्जिंग के लिए वायर्ड और वायरलेस दोनों का सपोर्ट मिल जाता है। यह MagSafe, Qi2 और Qi2 वायरलेस चार्जिंग से लैस है। इसमें क्रैश डिटेक्शन, फेस आईडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही, यह वाटरप्रूप और डस्टप्रूफ फीचर से भी लैस है।

लेखक की राय

अगर आप भरोसेमंद और प्रीमियम iPhone कम बजट में लेना चाहते हैं, तो iPhone 14 इस समय एक शानदार डील साबित हो सकता है। A15 Bionic चिप, दमदार कैमरा और लंबा iOS सपोर्ट इसे आज भी प्रासंगिक बनाता है। हालांकि 60Hz डिस्प्ले और पुराना डिजाइन कुछ यूज़र्स को खल सकता है, लेकिन कीमत में बड़ी कटौती इसे वैल्यू-फॉर-मनी बनाती है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A06 5G: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला फोन ₹9,000 से भी सस्ता

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment