---Advertisement---

Amazon Deal: 13,000 रुपये सस्ता मिल रहा 2 डिस्प्ले वाला Motorola Razr 60 Ultra, लिमिटेड टाइम ऑफर

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Motorola Razr 60 Ultra

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Motorola Razr 60 Ultra फ्लिप फोन कंपनी के पॉपुलर स्मार्टफोन मॉडल्स में से एक है। बता दें कि, इस बेहतरीन फोन को मोटोरोला ने मई 2025 में पेश किया था। शुरुआत में फोन की कीमत 90 हजार रुपये के आस पास थी। जबकि इसका MRP 1,09,000n रुपये है। फोन आमतौर पर 89,999 रुपये में लिस्ट किया जाता है। लेकिन वर्तमान में इस फोन को बेहद सस्ती कीमत में अपना बना सकते हैं।

क्योंकि, Amazon ने इस फोन को भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट कर दिया है। वहीं, इस फोन पर आप 27% का डिस्काउंट पा सकते हैं। और अगर बैंक ऑफर लगा देते हैं तो आपकी महा बजट। तो चलिए जानते हैं कितना सस्ता मिल रहा है मोटोरोला का Motorola Razr 60 Ultra फ्लिप फोन…

Motorola Razr 60 Ultra Discount Deal Amazon

अगर आप भी Motorola Razr 60 Ultra को खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है। ऐसा इसलिए क्योंकि Amazon पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि, शुरुवाती में फोन को कंपनी ने 89,999 रुपये में लॉन्च किया था। जिसके बाद काफी समय तक इसकी कीमत 82,499 रुपये तक बनी रही।

लेकिन इस बार Amazon ने अब इस पर भारी डिस्काउंट दे दिया है। वहीं, अब इस फोन को कंपनी ने 27% डिस्काउंट के साथ लिस्ट कर दिया है। जिसके बाद इस फोन की प्रभावी कीमत 79,999 रुपये हो गई है। इसका मतलब यह है कि, इस फोन पर 2500 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है।

ऑफर डिटेलजानकारी
लॉन्च कीमत₹89,999
पहले की बिक्री कीमत₹82,499
Amazon पर लिस्टेड डिस्काउंट27%
मौजूदा कीमत₹79,999
सीधा कैश डिस्काउंट₹2,500
बैंक ऑफरHDFC क्रेडिट कार्ड पर EMI (6 महीने या उससे ज्यादा)
बैंक डिस्काउंट₹10,500
कुल छूट₹13,000
ऑफर के बाद प्रभावी कीमत₹69,499
डील स्टेटसBest Deal / Limited Time Offer

बैंक ऑफर की बात करें तो, आपको तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। जैसे कि, अगर आप HDFC क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 6 महीने या उससे ज्यादा की EMI पर आप फोन को खरीदते हैं तो आपको 10,500 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल जाएगा। यानी फोन को पूरे 13 हजार रुपये सस्ते में आप अपना बना सकते हैं। जिसके बाद इसकी प्रभावी कीमत मात्र 69,499 रुपये रह जाती है। कुल मिलाकर यह इस फोन को खरीदने के लिए बेस्ट डील कही जा सकती है।

Motorola Razr 60 Ultra के खास फीचर्स

Motorola Razr 60 Ultra में आपको 7 इंच 1.5K (1,224 x 2,992 पिक्सल्स) pOLED LTPO फोल्डेबल मेन डिस्प्ले मिल जाएगा। जिसमें 165Hz रिफ्रेश रेट का इस्तेमाल किया गया। इसमें 4,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है।

Motorola Razr 60 Ultra

कवर स्क्रीन के रूप में 4 इंच का pOLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है जिसमें आपको 1,272 x 1,080 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल जाएगा। इतना ही नहीं, इस डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सेरेमिक प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

फीचरविवरण
मेन डिस्प्ले7-इंच 1.5K pOLED LTPO फोल्डेबल डिस्प्ले (1224 × 2992 पिक्सल)
रिफ्रेश रेट165Hz
पीक ब्राइटनेस (मेन)4,000 निट्स
कवर डिस्प्ले4-इंच pOLED LTPO
कवर डिस्प्ले रेजोल्यूशन1272 × 1080 पिक्सल
पीक ब्राइटनेस (कवर)3,000 निट्स
डिस्प्ले प्रोटेक्शनCorning Gorilla Glass Ceramic
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Elite
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 आधारित Hello UI
रियर कैमरा50MP प्राइमरी (f/1.8, OIS) + 50MP अल्ट्रा-वाइड
फ्रंट कैमरा50MP (इनर स्क्रीन)
सिक्योरिटीसाइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
बैटरी4,700mAh
चार्जिंग80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

Motorola Razr 60 Ultra में खास प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जो कि, Snapdragon 8 Elite है। बता दें कि, ये फोन Android 15 के आधार पर बना है। जो कि Hello UI पर काम करता है। वहीं, मोटोरोला के Razr 60 Ultra में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ मौजूद है। इसके अलावा इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल जाएगा।

जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जो कि, इनर स्क्रीन पर है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में 4700mAh की बैटरी है, और 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

लेखक की राय

Motorola Razr 60 Ultra प्रीमियम फ्लिप फोन सेगमेंट में एक शानदार विकल्प है, खासकर मौजूदा डिस्काउंट के साथ। दमदार Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, बेहतरीन फोल्डेबल डिस्प्ले और 50MP कैमरा इसे स्टाइल व परफॉर्मेंस का अच्छा संतुलन बनाते हैं। 69,499 रुपये की प्रभावी कीमत पर यह डील उन यूज़र्स के लिए खास है, जो फ्लैगशिप फोल्डेबल फोन कम बजट में लेना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: iPhone के Action Button से ChatGPT वॉइस-चैट कैसे करें लॉन्च? यहां जानें पूरा तरीका

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment