---Advertisement---

Trump T1 फोन लॉन्च: डोनाल्ड ट्रंप ने दिया iPhone को टक्कर

By Priti Yadav

Updated On:

Follow Us
Trump T1

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बारफिर स्मार्टफोन कंपनियों की टेंशन बढ़ाने आ गए हैं। क्योंकि, ट्रंप ने अपने फोन Trump T1 को लॉन्च कर दिया है। जिसके बाद Apple Google, Samsung के पसीने छूटने लगें। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह प्रीमियम Apple, Google पिक्सल को जोरदार तक कर दे सकता है।

बता दें कि, ट्रंप की कंपनी ने इस फोन का नाम Trump Mobile T1 रखा है। जो इसे और भी खास बना रहा है। यह फोन सेल के लिए बहुत जल्द उपलब्ध होने वाला है।

Trump T1 Price

सूत्रों के अनुसार, इस दमदार Trump T1 स्मार्टफोन की सबसे अहम और खास बात यह है कि, इसे केवल अमेरिका में ही बनाया जाएगा। इस फोन को ट्रंप के फैमिली बिजनेस की तरफ से लांच किया जाएगा। हैरानी की बात यह है कि यह फोन एंड्रॉयड के बेस पर काम करेगा।

फ़ीचरविवरण
ब्रांडTrump (डोनाल्ड ट्रंप का फैमिली बिजनेस)
निर्माण स्थानमेड इन अमेरिका (USA)
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid (Google आधारित)
कीमत$499 (लगभग ₹42,800)
EMI विकल्पहाँ, $100 (लगभग ₹8,300) से शुरू
तुलनाiPhone और Google Pixel से कम कीमत
प्री-बुकिंगशुरू हो चुकी है

इसी के साथ Trump T1 फोन की प्री बुकिंग स्टार्ट हो गई है। इस फोन की कीमत 499 डॉलर यानी कि 42,800 रुपए है। देखा जाए तो इस फोन की कीमत एप्पल और गूगल से काफी कम है। खास बात यह है कि यूजर इस फोन को EMI से भी खरीद सकते हैं।

Trump T1

Trump T1 के फीचर्स

Trump T1 फोन में आपको 6.8 इंच की डिस्पले देखने को मिल जाएगी। यह फोन AMOLED डिस्पले के साथ मिल जाएगा। इस फोन में आपको 120Hz हाई का रिफ्रेश रेट मिल जाएगा। इस फोन के बैकअप में आपको ट्रिपल कैमरा मिल जाएंगे। जिसमें आपको 50 मेगापिक्सल का मेन, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिल जाएगा। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाएगा।

Trump T1 में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके साथ यह फोन एंड्रॉयड 15 पर काम करेगा। बात की जाए स्टोरेज की तो इसमें आपको 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगा। इसी के साथ आपको बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। इसके साथ AI बेस्ड फेस अनलॉक फीचर भी देखने को मिलेगा।

फ़ीचरविवरण
डिस्प्ले साइज6.8 इंच AMOLED डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट120Hz हाई रिफ्रेश रेट
रियर कैमरा सेटअपट्रिपल कैमरा: 50MP (मेन) + 2MP (डेप्थ) + 2MP (मैक्रो)
फ्रंट कैमरा16MP
बैटरी क्षमता5000mAh
चार्जिंगफास्ट चार्जिंग सपोर्ट
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15
रैम12GB
स्टोरेज256GB तक
सिक्योरिटी फीचर्सबायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट, AI बेस्ड फेस अनलॉक

जानकार हैरानी होगी कि ट्रंप अपने फोन में कई सारे ऑप्शन लेकर आया है। आप हर महीने 47.45 डॉलर यानी कि 4080 रुपए खर्च करके अनलिमिटेड कॉलिंग, मैसेज और डेटा के साथ-साथ आपको टेली हेल्थ और रोडसाइड असिस्टेंस भी मिल जाएगा। इस प्लान के साथ यूजर्स आसानी से 100 से ज़्यादा देशों में फ्री इंटरनेशनल कॉलिंग कर पाएगा।

Nothing CEO ने क्यों ली फिरकी ?

डोनाल्ड ट्रंप के इस फोन यानी कि Trump T1 मोबाइल का नाथिंग के CEO कर्ल पे ने जमकर मजाक उड़ाया है। उन्होंने X पोस्ट पर यह लिखा कि मार्केट में अब कोई फोन आया है जो Nothing Phone 3 को टक्कर दे सकें। क्योंकि Nothing Phone 3 1 JULY 2025 को लॉन्च होने वाला है। इस फोन की कीमत 50 से 65 हज़ार के बीच हो सकती है।

यह भी पढ़े: Tecno Pova 7 5G सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, Flipkart पर शुरू हुई तैयारी

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment