---Advertisement---

Honor X70 8300mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च – जानें कीमत और फीचर्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Honor X70

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Honor अपने शानदार फोन Honor X70 को लॉन्च कर दिया है। यह एक शानदार फोन है। जिसमें आपको 6.79 इंच का 1.5K डिस्प्ले मिल जाएगा। इसी के साथ इसमें तगड़े प्रोसेसर का इस्तमाल किया गया है। जो कि, Snapdragon 6 Gen 4 है।

इस फोन की सबसे खास बात इसकी बैटरी है। क्योंकि इसमें 8,300mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। जोकि आज के समय में टैब में देखने को मिलती है। इसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह फोन न सिर्फ वाटरप्रूफ है बल्कि इसे IP66, IP68 और IP69 की रेटिंग मिली हुई है। जो की गर्म पानी को भी हैंडल कर सकता है।

Honor X70 Price

Honor X70 में आपको कई शानदार फीचर मिलने वाले है। वहीं बात की जाए शुरुवाती 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट कीमत की तो ये CNY 1,399 लगभग 16,000 रुपये है। इसी के साथ इस फोन को अगल वेरिएंट के साथ भी लॉन्च किया गया है।

VariantRAM + StoragePrice (CNY)Approx Price (INR)
Base Model8GB + 128GBCNY 1,399₹16,000
Mid Variant8GB + 256GBCNY 1,599₹19,000
High Variant12GB + 256GBCNY 1,799₹21,000
Top-End Variant12GB + 512GBCNY 1,999₹24,000

Available Colors:

  • Bamboo Green
  • Moon Shadow White
  • Magic Night Black
  • Vermillion Red

जो कि 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और टॉप-एंड 12GB + 512GB है। जिनकी कीमत क्रमश: CNY 1,599 (लगभग 19,000 रुपये), CNY 1,799 (लगभग 21,000 रुपये) और CNY 1,999 (लगभग 24,000 रुपये) है। बता दें कि, Honor X70 को चार रंगों। के साथ मार्केट में उतारा जाएगा।

Honor X70

जो कि Bamboo Green, Moon Shadow White, Magic Night Black और Vermillion Red है। लेकिन यह फोन अभी केवल चीन में उपलब्ध है।

Honor X70 Features

Honor X70 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है जो MagicOS 9.0 पर काम करता है। इस फोन का डिस्प्ले 6.7 इंच है जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन (1200×2640 पिक्सल) है। वहीं रिफ्रेश रेट की बात करें तो 120Hz है। इसमें आपको 6,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल जाएगा।

FeatureDetails
Operating SystemAndroid 15 (MagicOS 9.0)
Display6.7-inch, 1.5K Resolution (1200×2640 pixels), 120Hz Refresh Rate
Peak Brightness6,000 nits
Screen ProtectionAluminosilicate Glass
Eye ProtectionOasis Eye Protection Technology
ProcessorQualcomm Snapdragon 6 Gen 4
Rear Camera50MP with OIS Support
Front Camera8MP
Battery8,300mAh Lithium-ion Polymer
Charging Support80W Wired, 80W Wireless & Reverse Wireless Charging
ConnectivityBluetooth, Wi-Fi, NFC, USB Type-C
Location ServicesBeidou, GPS, AGPS, Glonass, Galileo, NavIC, QZSS
Weight193 grams
Thickness7.96 mm

फोन स्क्रीन के प्रोटेक्शन के लिए Aluminosilicate ग्लास का उपयोग किया गया है। इसमें एक ऐसा भी फीचर्स दिया गया है जो कि, Oasis Eye Protection है। इसकी सहायता से यूजर्स के आंखों पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा। Honor X70 में Snapdragon 6 Gen 4 का चीप सेट मिल जाएगा।

वही इस फोन के पीछे की तरफ आपको 50 मेगापिक्सल का OIS सपोर्ट भी मिल जाएगा। बात कीजिए फ्रंट कैमरे की तो वह 8 मेगापिक्सल का है। Honor X70 में आपको 8,300mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो किLithium-ion polymer की बनी हुई है। इसमें 80 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा और इसी के साथ 80W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग मिलेगी।

फोन में कनेक्टिविटी के सारे ऑप्शन मिलेंगे। जैसे ब्लूटूथ, वाई-फाई, एनएफसी, यूएसबी टाइप C और लोकेशन सर्विसेज के लिए Beidou, GPS, AGPS, Glonass, Galileo, NavIC और QZSS सपोर्ट है। फोन का वजन करीब 193 ग्राम है और इसकी मोटाई 7.96mm है।

यह भी पढ़ें: Starlink Internet भारत में: कीमत, हर महीने का खर्च और पूरी डिटेल

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment