आज के दौर में जहाँ हर साल छोटे गैजेट की डिमांड्स बढ़ती जा रही हैं तो ऐसे में कम्पनीज भी इसमें यूज़र एक्सपेक्टेशन को मद्देनज़र रखते हुए नए- नए लॉन्चेस मार्केट में उतार रही हैं। इसी में अपनी नई डिजाइन वाले टैबलेट के साथ कदम रखा है OnePlus ने। ये टेक की दुनिया में फिर धूम मचाने को ज़बरदस्त टक्कर वाले प्रोडक्ट यानि शानदार फीचर्स वाले कॉम्पैक्ट टैबलेट के साथ तैयार है।इस बार कोशिश है कि छोटे साइज में बड़ी परफॉर्मेंसेस वाला प्रोडक्ट्स यूजर्स तक पहुंचाया जाए।अगर आप भी वन प्लस प्रोडक्ट्स के फैन हैं तो ये खबर आपके लिए ही है।
OnePlus कॉम्पैक्ट टैबलेट
दरअसल OnePlus ने ऐलान कर दिया है की वो अपना नया टैबलेट छोटे साइज में लॉन्च करने की तैयारी में है।OnePlus के इस टैबलेट में इस बार फ्लैगशिप चिपसेट मिलेगा जो कि इसकी खासियत भी है क्योंकि इसका सीधा मतलब ये है कि परफॉरमेंस के मामले में ये शानदार साबित हो सकता है। इसके साथ ही OnePlus पॉवर परफॉरमेंस के मामले में तगड़ा कॉम्पटीशन मैदान में उतारने के लिए तैयार है। ट्रैवलिंग के साथ साथ प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स को भी इसे कहीं के साथ ले जाने में आसानी होगी।
OnePlus कॉम्पैक्ट टैबलेट के मुख्य फीचर
OnePlus कॉम्पैक्ट टैबलेट के मुख्य फीचर की बात करे तो ये Qualcomm के आने वाले Snapdragon 8 Elite 2 SoC पर चलेगा जिसकी लॉन्च डेट्स फिलहाल 2025 के सितम्बर में बताई जा रही है।इस प्रोसेसर की मदद से बिना किसी रुकावट के ऐप्स और गेम्स लंबे समय तक चल सकेंगे।बैटरी का इस्तेमाल कम होने के कारण वीडियो एडिटिंग से लेकर गेमिंग तक आराम से किया जा सकेगा । कुल मिलाकर नए प्रोसेसर की मदद से बैटरी परफॉरमेंस में बढ़िया बदलाव देखने को मिलेगा ।
OnePlus कॉम्पैक्ट टैबलेट लॉन्च
OnePlus कॉम्पैक्ट टैबलेट लांच को लेकर अलग -अलग लग रहे कयासों के बीच फिलहाल इसे 2026 के पहले 6 महीने में मार्केट में उतारे जाने का अनुमान है।जिससे ये साफ पता चलता है कि यूज़र्स को अभी इंतेज़ार करना पड़ेगा।
Oppo और OnePlus को अक्सर एक जैसी डिवाइस लॉन्च करते हुए देखा गया है इसीलिए इस बार भी ये माना जा रहा है कि ओप्पो भी इसे अपने वर्ज़न के साथ लॉन्च कर सकता है।
OnePlus कॉम्पैक्ट टैबलेट के अन्य फीचर्स
OnePlus प्लस टैबलेट के बाकी फीचर्स की बात करे तो ज़बरदस्त कॉम्पैक्ट डिजाइन और बढ़िया स्क्रीन साइज के साथ इसे उतारा जाएगा ।सबसे पहले स्क्रीन साइज की ओर देखें तो इसमें 8.8-इंच का डिस्प्ले होगा जो कि बढ़िया स्पेसिफिकेशन्स के साथ देखने को मिल सकता है।देखा जाए तो ये तकनीक और स्टाइल दोनों का बढ़िया गठन है।
आइए मुख्य बिंदुओं से समझे क्या कुछ होगा और क्यों है खास :
मुख्य बिंदु | जानकारी |
OnePlus टैबलेट | फ्लैगशिप फीचर्स वाला छोटा टैब |
प्रोसेसर | Snapdragon 8 Elite 2 2026 |
लॉन्चिंग | 2026 की पहली छमाही |
Oppo वर्जन | एक जैसा टैब Oppo से भी |
स्क्रीन | 8.8 इंच कॉम्पैक्ट डिस्प्ले |
प्रोसेसर और बैटरी जैसे फीचर्स का ख़ास ख्याल रखा गया है। अगर आप हल्का मगर एक दमदार टेबलेट अपने लिस्ट में शामिल करना चाहते हैं तो OnePlus का ये टैबलेट एक बढ़िया विकल्प हो सकता है | टेक प्रेमियों के लिए ये नयी डिवाइस ज़रूर देखने लायक होगी अब बस लांच तक का एक छोटा इंतज़ार बाकी है | बड़ों के साथ-साथ बच्चों के लिए भी ये एक शानदार लरनिंग गैजेट के तौर पर भी देखा जा सकता है ।