---Advertisement---

Google Pixel 9 पर ₹22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? पूरी डील और तारीखें जानिए

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Google Pixel 9

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

अगर आप Google का शानदार फोन खरीदना चाहते हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। जी हां, क्योंकि फ्लिपकार्ट पर धमाकेदार ऑफर चल रहा है। जिसका नाम Flipkart Freedom Sale 2025 है। इस ऑफर के दौरान आपको Google Pixel 9 बहुत कम कीमत के साथ आपको मिल जाएगा।

बता दें कि, अगर आप इस फोन को इस ऑफर में खरीदते हैं तो 22,000 की बचत आसानी से कर पाएंगे। हैरानी की बात यह है कि, यह कम कीमत के साथ मिल रहा है क्योंकि, इसे लॉन्च 79,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। Google Pixel 9 में Tensor G4 चीप का इस्तेमाल किया गया है। तो चलिए जानते हैं, pixel 9 के बारे में…

Pixel 9 Deal on Flipkart Freedom Sale 2025

बता दें कि, Flipkart पर Google Pixel 9 स्मार्टफोन को मात्र 64,999 रुपए में खरीद सकते हैं। लेकिन रुकिए आपको इस फोन पर और भी डिस्काउंट मिलने वाला है। बता दें कि, अगर आप इस इस फोन को HDFC BANK क्रेडिट कार्ड EMI से खरीदते हैं, तो आपको 7,000 रुपए का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल जाएगा।

Google Pixel 9
Google Pixel 9

इसका मतलब यह है कि, Google Pixel 9 पर 22,000 का धमाकेदार छूट मिल जाएगा। जिससे इस फोन की कीमत 58,000 रुपए हो जाएगी।

Google Pixel 9 Features and Specifications

Google Pixel 9 में आपको 6.3 इंच का Actua OLED डिस्प्ले मिल जाएगा। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं बात की जाए रिजॉल्यूशन की तो वह आपको 1080×2424 पिक्सल मिलेगा। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें आपको Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन मिल जाएगा।

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले6.3 इंच Actua OLED डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट120Hz
रिज़ॉल्यूशन1080 × 2424 पिक्सल
स्क्रीन प्रोटेक्शनGorilla Glass Victus 2
प्रोसेसरTensor G3 (संभावित)
रैम12GB LPDDR5X
स्टोरेज256GB तक UFS स्टोरेज
रियर कैमराड्यूल कैमरा – 50MP प्राइमरी + 48MP अल्ट्रा वाइड
फ्रंट कैमरा10.5MP
बैटरी4700mAh
चार्जिंग सपोर्ट45W फास्ट चार्जिंग + Qi वायरलेस चार्जिंग
OSAndroid 15 पर आधारित
IP रेटिंगIP68 – वॉटर और डस्

इस फोन का डिजाइन काफी शानदार है। जिसमें आपको फ्लैट फ्रेम राउंडेड कॉर्नर्स और क्लासिक कैमरा मिलेगा। इतना ही नहीं इसमें गुगल का सबसे अच्छा चिपसेट भी मिल जाएगा। जो कि Tensor G4 प्रोसेसर है। जो फोन को पावरफुल परफॉर्मेंस देने में मदद करता है और इसमें आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शानदार फीचर्स मिल जाएंगे। जैसे कि Circle to Search, Magic Editor, Live Translation इत्यादि।

Google Pixel 9 स्मार्टफोन में आपको ड्यूल रियर कैमरा का सेटअप देखने को मिल जाएगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्हाइट कैमरा साथी में आपको 10.5 मेगापिक्सल का शानदार फ्रंट कैमरा मिल जाएगा। खास बात यह कि फोन की बैटरी काफी बड़ी है जो की 4700mAh है। जो 45 वॉट फास्ट चार्जिंग को और Qi वायर्लेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

फोन में आपको 12GB का रैम और 256GB तक का स्टोरेज मिल जाएगा। इस फोन को IP68 की रेटिंग मिली है। जिससे कि पानी की चीजों से आपका फोन खराब नहीं होगा और यह एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है। इस फोन की सबसे खास बात यह है कि लॉन्च के समय गूगल ने इसे 7 साल तक का OS सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है।

यह भी पढ़ें: Galaxy Fold 7 में बड़ी समस्या! Reddit यूजर ने दी चेतावनी, ₹1.75 लाख होंगे बर्बाद?

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment