---Advertisement---

₹189 में Jio का बेस्ट ऑफर! रोज़ पाएं अनलिमिटेड फायदे

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
jio recharge plan 189

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Reliance Jio ने अपने यूजर्स के लिए एक नया, सस्ता और बेहतरीन वैल्यू प्लान पेश किया है। सिर्फ ₹189 में यह प्लान 28 दिन तक चलता है और इसमें अनलिमिटेड कॉल, डेटा और 300 फ्री SMS मिलते हैं। इसे उन यूजर्स के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है जो कम खर्च में अधिक सुविधाएं चाहते हैं।

Jio Rs 189 प्लान के फायदे

जिओ का Rs 189 प्लान यूजर्स के लिए बहुत आसान और सस्ता विकल्प है। इसमें 28 दिन की वैधता है जिसका मतलब पूरा महीना आपका नंबर एक्टिव रहेगा। आप अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं और पूरे देश में फ्री रोमिंग का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही 2GB हाई-स्पीड डेटा और 300 फ्री SMS भी मिलते हैं।

इस प्लान में Jio TV और Jio AI Cloud जैसे OTT ऐप्स का भी एक्सेस है जिससे आप वीडियो और क्लाउड सेवाओं का मज़ा ले सकते हैं। कुल मिलाकर यह योजना यूज़र्स के लिए कम खर्च में पूरे महीने की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन की गई है।

Airtel vs Jio प्लान

Airtel की तुलना में Jio का Rs 189 प्लान थोड़ा सस्ता और आसान विकल्प है। Airtel का Rs 199 प्लान 28 दिन तक चलता है। जिसमें अनलिमिटेड कॉल, 2GB डेटा और 300 SMS शामिल हैं साथ ही Perplexity AI सब्सक्रिप्शन (₹17,500) भी मिलता है।

jio recharge plan

वहीं Airtel का Rs 195 प्लान 90 दिन की वैधता के साथ आता है, इसमें 15GB डेटा और 90 दिन का JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन (₹149) शामिल है। कुल मिलाकर Jio का यह प्लान कम पैसे में बेसिक कॉल और डेटा की जरूरतों को पूरा करने के लिए बेहतर है।

जिओ का Rs 189 प्लान उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जो कम खर्च में पूरा फायदा चाहते हैं। इसमें आप पूरे महीने अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं, डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं और 300 फ्री SMS भी मिलते हैं। यह प्लान Airtel और दूसरे ऑपरेटर्स के इस रेंज वाले प्रीपेड प्लान्स से ज्यादा आसान है क्योंकि यह सभी बेसिक जरूरतों को पूरा करता है और पूरे महीने आपके नंबर को एक्टिव रखेगा।

यह भी पढ़ें : Google Pixel 10 Pro Fold का डिजाइन टीजर में हुआ रिवील, लॉन्च से पहले जानें फीचर्स

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment