---Advertisement---

Infinix Hot 60i 5G जल्द भारत में लॉन्च, मिलेगा 6,000mAh बैटरी और दमदार फीचर्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Infinix Hot 60i 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Infinix मार्केट में दबदबा बनाने के लिए बहुत जल्द Infinix Hot 60i 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। जानकारी के अनुसार इसे भारत में 16 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इतना ही नहीं इसे चार कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा जाएगा।

इसमें बेहतरीन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जो की MediaTek Dimensity है। तो चलिए जानते हैं Infinix Hot 60i 5G स्मार्टफोन के कैमरा और फीचर्स के बारे में…

कब किया जाएगा लॉन्च ?

कंपनी के Infinix Hot 60i 5G स्मार्टफोन को लेकर यह जानकारी दी गई है कि इस बेहतरीन फोन को 16 अगस्त के दिन भारत में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि, इस फोन का माइक्रो साइड फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुका है। वहीं इसे चार कलर ऑप्शन के साथ बिक्री के लिए तैयार किया गया है। जो कि Shadow Blue, Monsoon Green, Plum Red और Sleek Black है।

Infinix Hot 60i 5G

जानकारी के लिए बता दें कि, Infinix Hot 60i 4G वर्जन को बांग्लादेश में लॉन्च किया था। बता दें कि, यह सीरीज कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। इसका डिजाइन Hot 50i फोन से मिलता जुलता है।

Infinix Hot 60i 5G के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

Infinix Hot 60i 5G स्मार्टफोन में आपको 6.75 इंच का HD+ रिजॉल्यूशन वाला डिस्पले मिल जाएगा। बता दे की है स्मार्टफोन एंड्राइड 15 के आधार पर बना है जो XOS पर काम करेगा। इसमें आपको 6000mAh की बैटरी मिल जाएगी।

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले6.75 इंच HD+ रिज़ॉल्यूशन
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 आधारित XOS
बैटरी6000mAh
कैमरा (रियर)50MP प्राइमरी कैमरा + ड्यूल LED फ्लैश
कैमरा (फ्रंट)जानकारी उपलब्ध नहीं
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6400
खास फीचर्सवॉकी-टॉकी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, AI फीचर्स, गेमिंग फंक्शन
रैम + स्टोरेज6GB RAM + 128GB स्टोरेज
कीमत (6GB+128GB)₹10,449
कलर ऑप्शन्सCaramel Glow, Shadow Blue, Tundra Green, Sleek Black
हालिया लॉन्च जानकारीपिछले महीने Infinix Hot 60 5G+ लॉन्च हुआ था

इस फोन को लेकर कंपनी ने यह दावा किया है कि इस प्राइस में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन मिल रहा है। फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और ड्यूल एलईडी फ्लैशलाइट मिल जाएगा। फोन का परफॉर्मेंस काफी शानदार होने वाला है क्योंकि इसमें MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

Infinix ने इसे लेकर यह बताया है कि, Infinix Hot 60i 5G स्मार्टफोन में आप ब्ल्यूटूथ की सहायता से वॉकी-टॉकी को आसानी से कनेक्ट कर सकते है। इसी के साथ इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की कई शानदार फीचर्स मिल जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने पिछले महीने ही Hot 60 5G+ स्मार्टफोन को मार्केट में पेश किया था। यह एक शानदार फोन है इसमें आपको गेमिंग के लिए अलग से फंक्शन भी देखने को मिल जाएगा।

अगर आप 6GB रैम प्लस 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को खरीदते हैं तो उसकी कीमत 10,449 रुपए पड़ेगी। यह चार कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध है। जो कि, Caramel Glow, Shadow Blue, Tundra Green और Sleek Black है।

यह भी पढ़ें: Xiaomi Smart Band 10 भारत में ₹4,999 में हो सकता है लॉन्च

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment