---Advertisement---

Redmi Note 15 Pro+ लॉन्च, दमदार 7,000mAh बैटरी और जबरदस्त फीचर्स के साथ

By Priti Yadav

Updated On:

Follow Us
Redmi Note 15 Pro+

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Redmi बीते दिन यानी कि 21 अगस्त को Redmi Note 15 Pro और Note 15 Pro+ को लॉन्च किया है। यह दोनों स्मार्टफोन काफी शानदार है। इतना ही नहीं इन दोनों फोन में आपको 7,000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो 90 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

कंपनी ने यह भी दावा किया है कि, इस फोन में तगड़ा प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जो कि, Qualcomm का नया Snapdragon 7s Gen 4 है। वहीं Note 15 Pro में MediaTek Dimensity 7400 Ultra देखने को मिलेगा।

Redmi Note 15 Pro+, Redmi Note 15 Pro का प्राइस

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, इन स्मार्टफोन को अभी चीन में ही लॉन्च किया गया है। बात करें कीमत की तो अगर आप Redmi Note 15 Pro के 8GB RAM और 256GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट को खरीदते हैं तो इसकी कीमत आपको CNY 1,399 (लगभग 17,000 रुपये) पड़ने वाली है।

वहीं 8GB + 256GB का को लेते हैं तो इसकी कीमत CNY 1,599 (लगभग 20,000 रुपये) है, जबकि 12GB + 512GB वेरिएंट के लिए आपको कम से कम CNY 1,799 (लगभग 22,000 रुपये) खर्च करना पड़ेगा।

मॉडलRAM + स्टोरेजकीमत (CNY)कीमत (लगभग ₹)उपलब्ध कलर्स
Redmi Note 15 Pro8GB + 256GBCNY 1,399₹17,000Sky Blue, Cedar White, Cloud Purple, Midnight Black
Redmi Note 15 Pro8GB + 256GBCNY 1,599₹20,000Sky Blue, Cedar White, Cloud Purple, Midnight Black
Redmi Note 15 Pro12GB + 512GBCNY 1,799₹22,000Sky Blue, Cedar White, Cloud Purple, Midnight Black
Redmi Note 15 Pro+12GB + 256GBCNY 1,899₹23,000Sky Blue, Cedar White, Smoky Purple, Midnight Black
Redmi Note 15 Pro+12GB + 512GBCNY 2,099₹25,000Sky Blue, Cedar White, Smoky Purple, Midnight Black
Redmi Note 15 Pro+16GB + 512GBCNY 2,299₹28,000Sky Blue, Cedar White, Smoky Purple, Midnight Black

वहीं इन दोनों स्मार्टफोन को Sky Blue, Cedar White, Cloud Purple और Midnight Black कलर्स में लॉन्च किया गया है। Redmi Note 15 Pro+ के 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस CNY 1,899 (लगभग 23,000 रुपये) पड़ेगा।

जबकि 12GB + 512GB की कीमत CNY 2,099 (लगभग 25,000 रुपये) है और 16GB + 512GB वेरिएंट का CNY 2,299 (लगभग 28,000 रुपये) का है। इस स्मार्टफोन को Sky Blue, Cedar White, Smoky Purple और Midnight Black कलर्स में लाया गया है।

Redmi Note 15 Pro+ के स्पेसिफिकेशंस

डुअल सिम (नैनो) वाले Redmi Note 15 Pro+ स्मार्टफोन में आपको 6.83 इंच माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले मिल जाएगा। जिसका रिजॉल्यूशन 1.5K (1,280 x 2,772 पिक्सल्स) है। वहीं बात करें रिफ्रेश रेट की तो वह आपको 120 Hz मिलेगा। खास बात यह है कि, इन फोन में 3,200 निट्स के पीक ब्राइटनेस दिया गया है।

इसके डिस्प्ले के लिए Xiaomi Dragon Crystal Glass प्रोटेक्शन का उपयोग किया गया है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2 पर चलता है।

Redmi Note 15 Pro+

यह Qualcomm के Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट वाला पहला स्मार्टफोन है। बता दें, Redmi Note 15 Pro+ स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा का यूनिट मिल जाएगा। जिसमें आपको 50 मेगापिक्सल Light Fusion 800 कैमरा दिया गया है।

फीचरविवरण
सिम सपोर्टडुअल सिम (नैनो)
डिस्प्ले6.83 इंच माइक्रो-कर्व्ड
रेजोल्यूशन1.5K (1280 x 2772 पिक्सल)
रिफ्रेश रेट120Hz
पीक ब्राइटनेस3,200 निट्स
स्क्रीन प्रोटेक्शनXiaomi Dragon Crystal Glass
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 आधारित HyperOS 2
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7s Gen 4
रियर कैमरा50MP Light Fusion 800 + 50MP टेलीफोटो + 8MP अल्ट्रा-वाइड
फ्रंट कैमरा32MP
बैटरी7,000mAh
चार्जिंग90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 22.5W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग
कनेक्टिविटी5G, Wi-Fi, NFC, Bluetooth 5.4, GPS, USB Type-C
सेंसर्सएक्सेलरोमीटर, ई-कम्पास, गायरोस्कोप, अल्ट्रसॉनिक डिस्टेंस सेंसर

इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलेगा। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Redmi Note 15 Pro+ और Redmi Note 15 Pro स्मार्टफोन की 7,000 mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। जो 90 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 22.5 W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

इतना ही नहीं इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi, NFC, Bluetooth 5.4, GPS और USB Type-C पोर्ट के इत्यादि मिल जाएगा। इस स्मार्टफोन में सेंसर्स के तौर पर एक्सेलरोमीटर, ई-कम्पास, गायरोस्कोप और अल्ट्रसॉनिक डिस्टेंस सेंसर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:Android 16 होगा Motorola फोन्स के लिए आखिरी अपडेट, सिक्योरिटी सपोर्ट रहेगा जारी

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment