Apple का नया MacBook Air M4 भारत में मार्च में लॉन्च हुआ था। अब इस पर एक बढ़िया ऑफर आया है। दरअसल आप इसे Amazon पर 16,000 रुपये तक के भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। बता दें, Macbook Air M4 13 इंच और 15 इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले ऑप्शन में आता है। दोनों macOS Sequoia के साथ आते हैं।
इसमें M4 चिप है जो 32GB रैम और 2TB तक की स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। अच्छी खबर है उन यूज़र्स के लिए है जिन्हें यह प्रीमियम लैपटॉप कम कीमत में खरीदना था। यही नहीं, इसके साथ बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट का भी लाभ उठा सकते हैं।
MacBook Air M4 प्राइस और ऑफर्स
इसके 13 इंच वाले बेस मॉडल की क़ीमत ₹99,900 है। यह 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। लेकिन Amazon के डिस्काउंट के बाद यह ₹83,990 में मिलेगा। वहीं, 15 इंच वाले 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की क़ीमत ₹1,24,900 है। जबकि Amazon डिस्काउंट के बाद यह ₹1,09,990 में घर ले जा सकते हैं। ये मॉडल्स मिडनाइट, सिल्वर, स्काई ब्लू और स्टारलाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।
Super Retina डिस्प्ले और स्लीक डिजाइन
Apple MacBook Air M4 दोनों 13 इंच और 15 इंच Super Retina डिस्प्ले विकल्पों में आता है। 13 इंच मॉडल में 2,560×1,664 पिक्सल रेजोल्यूशन है। वहीं 15 इंच वाले मॉडल में 2,880×1,864 पिक्सल की रेज़ॉल्यूशन मिलेगी। दोनों डिस्प्ले में 500 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा डिज़ाइन की ओर बढ़ें तो MacBook Air M4 लाइटवेट और स्लीक डिज़ाइन में आता है। इसके चलते यह काफ़ी पोर्टेबल है।
पावरफुल परफॉरमेंस और स्टोरेज
MacBook Air M4 Apple में M4 चिप का इस्तेमाल होता है। यह काफ़ी पावरफुल परफॉरमेंस देता है। इसमें 32GB तक रैम और 2TB तक का स्टोरेज विकल्प मिलता है। यह लैपटॉप macOS Sequoia ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। बता दें यह अपने फ़ास्ट और स्मूथ यूजर एक्सपीरियंस के लिए जाना जाता है।

फीचर्स और कनेक्टिविटी ऑप्शंस
इस लैपटॉप में एक Touch ID बटन होता है, जिसका इस्तेमाल करके यूजर आसानी से लॉक खोल सकते हैं। यह सुरक्षित ऑनलाइन खरीदारी सुनिश्चित करता है। वहीं, फोर्स टच ट्रैकपैड मल्टी टच जेस्चर सपोर्ट करता है।
लैपटॉप में वीडियो कॉल्स और मीटिंग्स के लिए 1080p फेस टाइम कैमरा के साथ सेंटर स्टेज और डेस्क व्यू फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3, दो Thunderbolt 4/USB 4 पोर्ट्स, MagSafe 3 चार्जिंग पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद हैं।
बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा
13 इंच वाले MacBook Air M4 में 53.8Wh की बैटरी मिलती है जो 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बेस मॉडल के साथ 30W USB-C एडॉप्टर आता है। अगर 15 इंच वाले मॉडल की बात करें तो उसमें 66.5Wh की बड़ी बैटरी होती है। यूज़र्स लंबे समय तक इसका इस्तेमाल बिना चार्जिंग के कर सकते हैं।
Apple MacBook Air M4 अब Amazon पर शानदार डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। दोनों ही मॉडल में तेज़ परफॉरमेंस और लंबी बैटरी लाइफ मिल रही है। अगर आपको ऐसे ही किसी डिस्काउंट का इंतज़ार था तो फिर देर किस बात की। भारी बचत के साथ इसका लाभ उठाइए।
यह भी पढ़ें : क्या AI को नियम तोड़ने पर मजबूर किया जा सकता है? यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेनसिल्वेनिया की स्टडी का बड़ा खुलासा