---Advertisement---

Samsung Galaxy Tab A11 सीरीज़: 90Hz डिस्प्ले और नए अपग्रेड्स के साथ लॉन्च के करीब

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Samsung Galaxy Tab A11 Launched in India

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Samsung अपनी बजट टैबलेट सीरीज़ को अब दमदार डिस्प्ले और नए अपग्रेड्स के साथ लॉन्च करने की तैयारियों में है। अब Samsung ने Galaxy Tab A10 को स्किप कर सीधे Tab A11 सीरीज़ पर शिफ्ट किया है। इस बार Samsung Galaxy Tab A11 सीरीज़ दो मॉडल में देखने को मिलेंगी। जिसमे Tab A11 और Galaxy Tab A11+ शामिल हैं। कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने Samsung Galaxy Tab S10 Lite को भारत में लॉन्च किया है।

गौरतलब है कि टैबलेट के डिस्प्ले, कैमरा और कनेक्टिविटी में खास अपग्रेड दिए गए हैं। खास बात यह है कि ये टैबलेट्स €200 की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होंगे, जिसकी भारतीय क़ीमत लगभग ₹18,000 से कम बैठती है। तो चलिए इससे जुड़े सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से समझते हैं…..

Samsung Galaxy Tab A11 फीचर्स

Samsung Galaxy Tab A11 में 8.7 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 1340×800 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। सबसे खास अपग्रेड इसका 90Hz रिफ्रेश रेट है, जबकि पिछले मॉडल Tab A9 में सिर्फ 60Hz डिस्प्ले था। कैमरे की बात करें तो इस बार फ्रंट कैमरा 5MP का है, जो पहले से बेहतर है। पीछे की तरफ 8MP का रियर कैमरा मौजूद है। इसमें MediaTek Helio G99 चिपसेट मिलेगा। टैबलेट को 4GB या 8GB RAM और 64GB या 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा, साथ ही microSD कार्ड के जरिए स्टोरेज बढ़ाने का ऑप्शन भी मिलेगा।

Samsung Galaxy Tab A11

इसमें 5,100mAh की बैटरी लगी है, जिसे USB-C 2.0 पोर्ट से चार्ज किया जा सकेगा। ऑडियो के लिए कंपनी ने इसमें 3.5mm हेडफोन जैक के साथ Dolby Atmos सपोर्ट वाले ड्युअल स्पीकर दिए हैं। इसका वज़न 335 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में Wi-Fi 5, Bluetooth 5.3 और 4G वेरिएंट शामिल हैं, हालांकि इसमें NFC सपोर्ट नहीं दिया गया है। यह टैबलेट ग्रे और सिल्वर दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy Tab A11+ के फीचर्स

Galaxy Tab A11+ का साइज बड़ा है और इसमें 11 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें नया MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट मिलेगा जो 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। यह टैबलेट 6GB/8GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज के विकल्पों में आएगा। साथ ही स्टोरेज को microSD कार्ड से बढ़ाया भी जा सकेगा।

इसकी बैटरी पावर अभी कन्फर्म नहीं हुई है, लेकिन पिछले मॉडल Tab A9+ में 7,040mAh की बैटरी थी, इसलिए इस बार भी कुछ इसी तरह की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। टैबलेट Tab A11 की तुलना में ज्यादा तेज़ और स्मूद परफॉर्मेंस देगा। कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है, लेकिन फिर भी इसे बजट-फ्रेंडली ही रखा जाएगा।

फीचर Samsung Galaxy Tab A11Samsung Galaxy Tab A11+
डिस्प्ले8.7” LCD, 1340×800px, 90Hz11” LCD
प्रोसेसरMediaTek Helio G99 (4G)MediaTek Dimensity 7300 (5G)
रियर कैमरा8MPTBD
फ्रंट कैमरा5MPTBD
RAM/स्टोरेज4GB/8GB + 64GB/128GB (microSD सपोर्ट)6GB/8GB + 128GB/256GB (microSD सपोर्ट)
बैटरी5,100mAh, USB-C 2.0TBD (A9+ में 7,040mAh थी)
ऑडियो3.5mm जैक + Dolby Atmos ड्युअल स्पीकरDolby Atmos स्पीकर
कनेक्टिविटीWi-Fi 5, Bluetooth 5.3, 4GWi-Fi, Bluetooth, 5G
वज़न335gTBD
कलरGray, SilverGray, Silver

अगर कम बजट में आपको एक छोटा पावरफुल टैबलेट चाहिए तो Samsung Galaxy Tab A11 एक अच्छा अच्छा ऑप्शन हो सकता है। लेकिन अगर आप बड़ी स्क्रीन और 5G कनेक्टिविटी चाहते हैं, तो Tab A11+ की तरफ बढ़ सकते हैं। कुल मिलाकर इस बार Samsung के एंट्री-लेवल टैबलेट्स में अच्छे बदलाव देखने को मिले।

यह भी पढ़ें : Final Cut Camera 2.0 लॉन्च: iPhone 17 Pro यूज़र्स के लिए धमाकेदार फीचर्स, मिलेगा सिनेमैटिक वीडियो कंट्रोल

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment