Apple ने अपने नए Final Cut Camera 2.0 ऐप का ऐलान कर दिया है, जिसे खास तौर पर iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के लिए डिज़ाइन किया गया है। कंपनी का दावा है कि iPhone कैमरा का यह अपडेट वीडियोग्राफी एक्सपीरियंस को नए लेवल पर ले जाएगा। खास कर प्रोफेशनल वीडियोग्राफ़र्स और क्रिएटर्स के लिए जो iPhone को प्रोडक्शन-ग्रेड टूल की तरह इस्तेमाल करते हैं। विशेष बात यह है कि ProRes RAW और Genlock सपोर्ट के साथ इसमें Open Gate Recording और Apple Log 2 जैसे तमाम फीचर्स हैं। ये स्मार्टफोन वीडियोग्राफी को DSLR या फिर सिनेमा के कैमरा में इस्तेमाल होने वाले टूल्स जैसा अनुभव देंगे।
iPhone 17 Pro सीरीज़ के लिए नए फीचर्स
iPhone 17 Pro सीरीज़ में Final Cut Camera 2.0 अपडेट के चलते कई ऐसे प्रोफेशनल फीचर्स मिलेंगे जिससे लग सकता है की वीडियो सिनेमा कैमरा से बनाई गई है। इसमें ProRes RAW सपोर्ट दिया गया है। ये हाई-क्वालिटी फुटेज और फ्लेक्सिबल शूट करने में मदद करता है। इसके साथ ही Genlock सपोर्ट भी जोड़ा गया है, जिससे मल्टी-कैमरा शूट्स में सभी कैमरों को एक ही टाइमलाइन पर सिंक कर सकते हैं।
नए Apple Log 2 में यूज़र्स पहले से ज़्यादा डायनामिक रेंज और बेहतर कलर कंट्रोल कर सकते हैं। इसका फायदा यह होता है कि एडिटिंग में क्रिएटिव ऑप्शन्स बढ़ जाते हैं। वहीं, Telephoto कैमरे से 4K60fps ProRes रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलने से प्रोफेशनल लेवल के ज़ूम शॉट्स को भी वीडियोग्राफर शानदार क्वालिटी में कैप्चर कर पाएंगे।
iPhone 17 सीरीज़ के लिए नए कंट्रोल्स
पूरे iPhone 17 सीरीज़ के लिए Final Cut Camera 2.0 अपडेट में कई ज़रूरी मैनुअल कंट्रोल्स दिए गए हैं। इसमें व्लॉगिंग या फ्रंट कैमरा वीडियोग्राफी को प्रोफेशनल बनने के लिए मैन्युअल कंट्रोल मिलेगा। इसके अलावा,पूरे सेंसर का इस्तेमाल करके Open Gate Recording सपोर्ट आपको अब DCI 4K से ज्यादा रिज़ॉल्यूशन पर शूट करने की सुविधा देता है। जिससे हॉरिज़ॉन्टल या वर्टिकल किसी भी ओरिएंटेशन में रिकॉर्डिंग बिना फोन घुमाए की जा सकती है।

वहीं Timecode ऑप्शन्स की बात करें तो ये प्रो-लेवल वीडियो एडिटिंग को आसान बनाते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि इससे अलग-अलग कैमरों से शूट किए गए फुटेज को एडिटिंग टाइमलाइन पर आसानी से सिंक किया जा सकता है।
कब और कहाँ मिलेगा ऐप?
आप Final Cut Camera 2.0 इस महीने के अंत तक App Store पर फ्री डाउनलोड कर सकते हैं। यह अपडेट उन क्रिएटर्स और वीडियोग्राफर्स के लिए मुख्य रूप से मददगार साबित होगा जो iPhone 17 सीरीज़, खासकर Pro मॉडल्स का इस्तेमाल करके फिल्ममेकिंग करना चाहते हैं, जिसमे पैसे भी ज़्यादा ना लगें और शूट भी बढ़िया हो जाए।
फ़िल्ममेकिंग का यह एक बजट- फ्रेंडली ऑप्शन है। इसमें आम क्रिएट्स से लेकर प्रोफेशनल्स तक सब के लिए फीचर्स उपलब्ध हैं। अगर आपको भी इसका शौक है और iPhone 17 यूजर हैं तो Final Cut Camera 2.0 अपडेट को ज़रूर ट्राय करिएगा।
यह भी पढ़ें : ओपन वेब पर Google का यू-टर्न, गिरावट की पुष्टि, कहा पहले जैसा नहीं रहा











