---Advertisement---

Samsung Galaxy Tab A11 भारत में लॉन्च: 8.7-इंच डिस्प्ले और 5,100mAh बैटरी के साथ आया किफायती टैबलेट

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Samsung Galaxy Tab A11 India लॉन्च इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Samsung ने अपना नया टैबलेट Samsung Galaxy Tab A11 भारत में लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट Galaxy Tab A9 का सक्सेसर है, जो 2023 में आया था। नए टैबलेट में 8.7 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ दमदार रिफ्रेश रेट, बैटरी और ड्यूल स्पीकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह दो स्टोरेज वेरिएंट और दो कलर ऑप्शंस में उतारे गए हैं। शुरुआती कीमत किफायती होने के कारण यह बजट सेगमेंट में एक मजबूत ऑप्शन बन सकता है। तो चलिए इसके फीचर्स से जुड़ी पूरी खबर बताते हैं….

Samsung Galaxy Tab A11 की कीमत

Galaxy Tab A11 की भारत में कीमत ₹12,999 से शुरू होती है, जिसमें 4GB RAM और 64GB स्टोरेज और Wi-Fi वेरिएंट मिलता है। वहीं इसका 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला Wi-Fi वेरिएंट ₹17,999 का है।

अगर आप सेलुलर मॉडल लेना चाहते हैं, तो इसकी कीमत 4GB + 64GB के लिए ₹15,999 और 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के लिए ₹20,999 होगी। टैबलेट ग्रे और सिल्वर दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।

डिस्प्ले और डिज़ाइन

Samsung Galaxy Tab A11 में 8.7 इंच का HD+TFT डिस्प्ले दिया गया है। यह 800×1,340 पिक्सल का है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। टैबलेट का डिज़ाइन स्लीक और हल्का है। इसका वज़न सिर्फ 337 ग्राम है और मोटाई 8mm है, जिससे इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

Samsung Galaxy Tab A11 टैबलेट में ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है, जिसकी CPU स्पीड 2.2GHz है। हालांकि Samsung ने अभी आधिकारिक तौर पर प्रोसेसर का नाम कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें MediaTek Helio G99 SoC दिया गया है। इसमें 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज मिलता है, जिसे 2TB तक माइक्रोSD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।

Samsung Galaxy Tab A11 Launched in India

Samsung Galaxy Tab A11 कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी के लिए इसमें ऑटोफोकस के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

Galaxy Tab A11 में 5,100mAh की बैटरी दी गई है, जिसे लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में Wi-Fi, 5G, Bluetooth 5.3, GPS, GLONASS, BeiDou, Galileo, QZSS, USB Type-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें Dolby-backed ड्यूल स्पीकर्स दिए गए हैं।

स्पेसिफिकेशनडिटेल्स
डिस्प्ले8.7-इंच HD+ (800×1340 पिक्सल) TFT, 90Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसरऑक्टा-कोर चिपसेट (2.2GHz), सम्भावित MediaTek Helio G99
RAM & स्टोरेज4GB + 64GB, 8GB + 128GB (2TB तक एक्सपेंडेबल)
रियर कैमरा8MP, ऑटोफोकस
फ्रंट कैमरा5MP
बैटरी5,100mAh
स्पीकर्सडॉल्बी सपोर्टेड ड्यूल स्पीकर
कनेक्टिविटीWi-Fi, 5G, Bluetooth 5.3, GPS, GLONASS, BeiDou, Galileo, QZSS, USB Type-C, 3.5mm ऑडियो जैक
कलर ऑप्शंसग्रे, सिल्वर
वज़न और साइज211×124.7×8.0 mm, 337 ग्राम
OSAndroid (One UI आधारित)
वेरिएंट प्राइस (Wi-Fi)4GB+64GB – ₹12,999 / 8GB+128GB – ₹17,999
वेरिएंट प्राइस (Cellular)4GB+64GB – ₹15,999 / 8GB+128GB – ₹20,999

मेरी राय

मेरी राय में Samsung Galaxy Tab A11 अंडर बजट में शानदार विकल्प है। स्ट्रीमिंग और स्टडी दोनों के लिए इसका 2TB एक्सपेंडेबल स्टोरेज और ड्यूल स्पीकर उपयोगी है। हालांकि, प्रोसेसर कन्फर्म न होने की वजह से थोड़ी कंफ्यूजन ज़रूर है, लेकिन अगर MediaTek Helio G99 मिलता है तो यह परफॉर्मेंस के मामले में भी अच्छा साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें : Adaptive Power: iPhone यूज़र्स खुश! iOS 26 में आया बैटरी सेव करने वाला फीचर, घंटों चलेगा फ़ोन

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment