---Advertisement---

Amazon Vs Flipkart: कहां मिल रहा है सबसे सस्ता iPhone 16? चेक करें दोनों प्लेटफॉर्म की कीमत और ऑफर्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Amazon Vs Flipkart

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Amazon Vs Flipkart: क्या आप भी नए फोन यानी कि, iPhone की तलाश में हैं तो यह ख़बर आपके लिए है। ऐसा इसलिए क्योंकि, Amazon Vs Flipkar आपके लिए जबरदस्त ऑफर लेकर आया है। जी हां आप सही सुन रहे हैं। बता दें कि, जहां Amazon Vs Flipkart दोनों ही प्लेटफॉर्म पिछले साल के iPhone 16 पर शानदार डिस्काउंट दे रहे हैं। जहां एक तरफ अमेजन बैंक ऑफर के साथ फोन पर शानदार डिस्काउंट दे रहा है तो दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट बिना बैंक ऑफर के भी इस डिवाइस पर धमाकेदार डिस्काउंट दे रहा है।

अगर आप अपने पुराने आईफोन को नए आईफोन करने की सोच रहे हैं या पहली बार Android से आईफोन में स्विच कर रहे हैं तो आपको पहले यह जानना होगा कि, आखिर ये फोन Amazon Vs Flipkart कहां ज्यादा सस्ता मिल रहा है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

Amazon Vs Flipkart: iPhone 16 पर डिस्काउंट

तो चलिए सबसे वाले जानते हैं। Amazon पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में तो बता दें , यह बिना किसी बैंक ऑफर के सिर्फ 66,900 रुपये में मिल रहा है। जबकि फोन का रियल प्राइस 79,900 रुपये है। मतलब यह है कि, यह समय आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला हैं। क्योंकि, काफी शानदार डिस्काउंट देखना को मिल रहा है।

इतना ही नहीं कंपनी फोन पर शानदार बैंक ऑफर भी दे रही है। जी हां, अगर आप अपने फोन को SBI Credit Card से EMI पर लेते हैं तो, आपको कुछ 4000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा। जबकि ICICI Bank Credit Cards पर भी 4000 रुपये तक का छूट देखने को मिल रहा है जिसके बाद फोन की कीमत सिर्फ 62,900 रुपये रह जाती है।

प्लेटफॉर्मडील डिटेल्स
Amazonअसली कीमत ₹79,900 है। बिना ऑफर के ₹66,900 में मिल रहा है। SBI या ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से EMI पर खरीदने पर ₹4,000 तक की छूट मिलती है। यानी अंतिम कीमत ₹62,900 रह जाती है।
Flipkartअसली कीमत ₹79,900 है। बिना ऑफर के ₹62,999 में मिल रहा है। Flipkart Axis Bank या Flipkart SBI Credit Card (Non EMI) से भुगतान करने पर ₹2,500 तक की छूट मिलती है। यानी अंतिम कीमत ₹60,499 रह जाती है।
Amazon Vs Flipkart

दूसरी तरफ Flipkart भी इस फोन पर शानदार ऑफर दे रहा है। वहीं अगर आप, इस डिवाइस को बिना किसी ऑफर के सिर्फ 62,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि बैंक ऑफर के साथ तो फोन की कीमत और कम हो जाती है।

Flipkart Axis Bank Credit Card Non EMI और Flipkart SBI Credit Card Non EMI ऑप्शन के साथ 2500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। जिसके बाद फोन की कीमत सिर्फ 60,499 रुपये रह जाती है। देखा जाए तो फ्लिपकार्ट ऑफर्स के बाद फोन को ज्यादा सस्ते में खरीदने का मौका दे रहा है।

लेखक की राय

iPhone 16 खरीदने का यह सही समय है क्योंकि Amazon Vs Flipkart दोनों प्लेटफॉर्म बेहतरीन डिस्काउंट दे रहे हैं। Amazon पर बैंक ऑफर के साथ कीमत कम है, लेकिन Flipkart बिना बैंक ऑफर के भी ज्यादा सस्ता सौदा दे रहा है। कुल मिलाकर, बजट के अनुसार सोचें तो Flipkart बेहतर डील देता दिख रहा है।
अगर आप बैंक ऑफर का फायदा उठा सकते हैं, तो Amazon Vs Flipkart दोनों प्लेटफॉर्म पर कीमत करीब-करीब समान हो जाती है।

यह भी पढ़ें: Mobile Phones Under 20000: अगर आपको भी चाहिए 20,000 में सबसे दमदार फोन, तो यहां जानें कौन है नंबर 1?

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment