---Advertisement---

सिर्फ ₹32 हजार में लॉन्च हुआ Moto X70 Air, 50MP कैमरा और Snapdragon 7 Gen 4 के साथ

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Moto X70 Air

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Motorola ने अपनी एयर सीरीज में नया स्मार्टफोन Moto X70 Air को मार्केट में पेश कर दिया है। खास बात यह है कि, चीन में लॉन्च हुआ यह फोन काफी शानदार है। ऐसा इसलिए क्योंकि, इसमें Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसी के साथ इस फोन को IP68 + IP69 की रेटिंग दी गई है।

बताते चलें कि, यह स्मार्टफोन 4800mAh की बैटरी से लैस है जो कि 68W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाएगा। तो चलिए जानते हैं Moto X70 Air के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से…

Moto X70 Air Price

Moto X70 Air के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,599 युआन (लगभग 32,205 रुपये) और 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,899 युआन (लगभग 35,925 रुपये) है।

वेरिएंटकीमत (युआन)भारतीय कीमत (लगभग)उपलब्धताकलर ऑप्शंस
12GB + 256GB¥2,599₹32,20531 अक्टूबर से बिक्री शुरूगैजेट ग्रे, लिली पैड, ब्रॉन्ज
12GB + 512GB¥2,899₹35,92531 अक्टूबर से बिक्री शुरूगैजेट ग्रे, लिली पैड, ब्रॉन्ज

यह स्मार्टफोन पहले से ही ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और 31 अक्टूबर से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन को गैजेट ग्रे, लिली पैड और ब्रॉन्ज कलर्स में खरीदा जा सकता है।

Moto X70 Air Specifications

Moto X70 Air स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच की 1.5K 10-bit pOLED डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी। जिसका रेजोल्यूशन 2712×1220 पिक्सल है। बात करें रिफ्रेश रेट का तो वह 120Hz मिल जाएगा। इस फोन में आपको 4500 निट्स का पीक ब्राइटनेस सपोर्ट मिल जाएगा। खास बात यह है कि, इस डिस्प्ले में आपको कॉर्नरिंग गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन मिल जाएगा।

वहीं, इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 (4nm) के साथ Adreno 722 GPU देखने को मिल जाएगा। बता दें कि, यह स्मार्टफोन 12GB RAM के साथ 256GB / 512GB इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 4800mAh की बैटरी दी गई है जो कि 68W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

कैटेगरीविवरण
डिस्प्ले6.7 इंच 1.5K 10-bit pOLED डिस्प्ले
रेजोल्यूशन2712 × 1220 पिक्सल
रिफ्रेश रेट120Hz
पीक ब्राइटनेस4500 निट्स
प्रोटेक्शनकॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7 Gen 4 (4nm)
GPUAdreno 722
RAM / स्टोरेज12GB RAM + 256GB / 512GB स्टोरेज
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16
बैटरी4800mAh
चार्जिंग68W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग + 15W वायरलेस चार्जिंग
रियर कैमरा50MP प्राइमरी + 50MP अल्ट्रा-वाइड (120º)
फ्रंट कैमरा50MP सेल्फी कैमरा
डस्ट/वाटर रेसिस्टेंसIP68 + IP69 रेटिंग
ड्यूराबिलिटी सर्टिफिकेशनMIL-STD-810H (मिलिट्री ग्रेड)
डायमेंशन159.87 × 74.28 × 5.99 मिमी
वजन159 ग्राम
कनेक्टिविटी5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.4, GPS, USB Type-C

बात करें कैमरा सेटअप की तो, Moto X70 Air के रियर में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल 120º अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल जाएगा। जबकि, वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसी के साथ इस फोन को धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 + IP69 की रेटिंग मिली हुई है। वहीं मिलिट्री ग्रेड ड्यूराबिलिटी के लिए MIL-STD-810H सर्टिफाइड है।

Moto X70 Air

जबकि, डाइमेंशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन की लंबाई 159.87 मिमी, चौड़ाई 74.28 मिमी, मोटाई 5.99 मिमी और वजन 159 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है।

लेखक की राय

Moto X70 Air अपने अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन और दमदार Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर के साथ शानदार परफॉर्मेंस देने का वादा करता है। इसका 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 68W फास्ट चार्जिंग इसे प्रीमियम मिड-रेंज कैटेगरी में मजबूत बनाते हैं।

IP68 + IP69 रेटिंग और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन इसे टिकाऊपन के मामले में दूसरों से अलग करता है। कुल मिलाकर, Moto X70 Air उन यूजर्स के लिए परफेक्ट चॉइस है जो परफॉर्मेंस और डिजाइन दोनों में बैलेंस चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: Best 10 Samsung SmartPhones 2025 in India Under 40,000: टॉप मॉडल्स की पूरी जानकारी! फीचर्स, कैमरा और परफॉर्मेंस अभी चेक करें

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment