Vivo अपने शानदार स्मार्टफोन Vivo X300 सीरीज को बहुत जल्द लॉन्च करने वाला है। वहीं कंपनी ने नई सीरीज से जुड़ी कुछ जानकारियां भी साझा की है। बता दें कि, इस आगामी स्मार्टफोन में Universal Signal Amplifier का इस्तेमाल किया गया है।
Vivo X300 लॉन्च डेट ?
टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में यह बताया है कि, कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को चीन में 13 अक्टूबर को लॉन्च कर सकती है। खास बात यह है कि, MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है। इस टिप्सटर ने एक अन्य पोस्ट में वीवो X300 में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT602 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होने की जानकारी दी है।
हाल ही में Vivo के प्रोडक्ट मैनेजर, Han Boxiao ने बताया था कि इस सीरीज के वीवो X300 Pro में आपको 6.78 इंच फ्लैट डिस्प्ले मिल जाएगा। बता दें, इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले बहुत पतला बेजेल्स के साथ होगा। जबकि, वीवो X200 Pro में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। इसी के साथ एक अन्य पोस्ट में Han ने Vivo X300 सीरीज के डिजाइन का टीजर भी जारी कर दिया है। जिसमें एक स्मार्टफोन का कैमरा बंप भी दिखाई दे रहा है। जो राउंडेड ऐजेज के साथ एक स्क्वेयर मॉड्यूल है।
Vivo X300 स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन को लेकर उन्होंने बताया था कि Vivo X300 और X300 Pro की सबसे स्लिम प्वाइंट पर थिकनेस 7 mm की होगी। Han ने Vivo X300 Pro में नई प्रॉपराइटरी वाइब्रेशन मोटर के साथ कंपनी की ओर से डिवेलप किया गया Universal Signal Amplifier चिपसेट होने की भी जानकारी दी है।

बता दें कि, Vivo X300 स्मार्टफोन सीरीज के बेस वेरिएंट में कॉम्पैक्ट 6.3 इंच का डिसप्ले मिल जाएगा। इसके साथ ही Han ने यह भी बताया है कि, इस स्मार्टफोन सीरीज में 50 मेगापिक्सल के Zeiss के सपोर्ट वाले 92 डिग्री वाइड-एंगल सेल्फी कैमरा का इस्तेमाल किया है। जो कि, ऑटोफोकस के साथ होगा। Vivo X300 में आपको 200 मेगापिक्सल का Zeiss प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का Zeiss APO सुपर पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिल जाएगा।
जबकि, Vivo X300 Pro में आपको 200 मेगापिक्सल का Zeiss HPB Thanos पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-828 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। कंपनी के X200 Pro में 6,000 mAh की बैटरी 90 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A06 5G: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला फोन ₹9,000 से भी सस्ता











