REDMAGIC ने पिछले महीने चीन में लॉन्च करने के बाद, ग्लोबल मार्केट में भी अपने नए शानदार स्मार्टफोन REDMAGIC 11 Pro को आखिरकार लॉन्च कर ही दिया है। देखा जाए तो, ग्लोबल वर्जन के स्पेसिफिकेशन्स में आपको 120W की जगह 80W फास्ट चार्जिंग के अलावा और कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा।
फोन में आपको 7500mAh की बड़ी बैटरी और स्नैपड्रैगन का सबसे पावरफुल प्रोसेसर मिलता है जो इसे और भी ज्यादा खास और बेहतरी बना देता है। तो चलिए जानते हैं REDMAGIC 11 Pro के फीचर्स के बारे में विस्तार से…
REDMAGIC 11 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो REDMAGIC 11 Pro में आपको 6.85-इंच का 1.5K OLED BOE X10 डिस्प्ले मिल जाएगा। जिसके साथ स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। इसी के साथ फोन में 960Hz तक का आपको टच सैंपलिंग रेट, 10-बिट कलर डेप्थ और 100% DCI-P3 कलर गैमट के साथ 2000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस मिल जाएगा।
| फीचर | विवरण |
|---|---|
| डिस्प्ले साइज | 6.85-इंच |
| डिस्प्ले टाइप | 1.5K OLED BOE X10 |
| रिफ्रेश रेट | 144Hz |
| टच सैंपलिंग रेट | 960Hz तक |
| कलर डेप्थ | 10-बिट |
| कलर गैमट | 100% DCI-P3 |
| पीक ब्राइटनेस | 2000 निट्स तक |
खास बात यह है कि, इस फोन को पावर देने के लिए इसमें ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो 3nm पर आधार है। साथ ही डिवाइस में आपको एड्रेनो 840 GPU मिलता है। इतना ही नहीं इस फोन में आपको 12GB / 16GB / 24GB LPDDR5T RAM ऑप्शन और 256GB / 512GB / 1TB (UFS 4.1 Pro) स्टोरेज ऑप्शन मिलता है।डिवाइस में लेटेस्ट Android 16 मिलता है।
REDMAGIC 11 Pro के कैमरा स्पेक्स

बात करें, कैमरा फीचर्स की तो, REDMAGIC 11 Pro स्मार्टफोन में 50MP का 1/1.55″ सेंसर f/1.88 अपर्चर के साथ, OIS सपोर्ट के साथ 50MP 120-डिग्री अल्ट्रा-वाइड लेंस f/2.2 अपर्चर के साथ और 16MP का OmniVision अंडर-डिस्प्ले फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, डुअल 1115K स्पीकर मिलता है। फोन में 7500mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग, 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।
REDMAGIC 11 Pro की कीमत
REDMAGIC 11 Pro के 12GB+256GB वैरिएंट की कीमत US में $749 यानी लगभग 66,505 रुपये है।
REDMAGIC 11 Pro के 16GB+512GB वैरिएंट की कीमत US में $849 यानी लगभग 75,385 रुपये है।
REDMAGIC 11 Pro के 24GB+1TB वैरिएंट की कीमत US में $999 यानी लगभग 88,705 रुपये है।
लेखक की राय
REDMAGIC 11 Pro एक पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन है जिसमें 7500mAh की बैटरी और Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर इसे बेहद खास बनाते हैं। इसका 144Hz 1.5K OLED डिस्प्ले, 24GB RAM और 1TB स्टोरेज स्मूद परफॉर्मेंस और प्रीमियम एक्सपीरियंस देते हैं। कैमरा अच्छा है, लेकिन फोन की असली ताकत इसकी गेमिंग क्षमता और हाई परफॉर्मेंस हार्डवेयर में है। कीमत थोड़ी ज्यादा है, लेकिन गेमिंग प्रेमियों और पावर यूजर्स के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: OpenAI ने Sora को किया पेड – अब फ्री अनलिमिटेड वीडियो नहीं बनेंगे!











