---Advertisement---

Jovi V50 5G की एंट्री में दहाड़! 50MP कैमरा, 6500mAh बैटरी और 5G स्पीड से मचेगा धमाल

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Jovi V50 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Vivo ने एक बार फिर बाज़ार में तहलका मचाने के लिए ब्राजील में अपने पहले Jovi ब्रांडेड स्मार्टफोन और इसके साथ Jovi V50 5G और Jovi V50 Lite 5G फोन को आधिकारिक तौर कर लॉन्च कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Jovi को पहले ब्रांड मन जाता था।

लेकिन ऐसा नहीं है ना ही यह कोई ब्रांड है और ना ही कोई सब ब्रांड है। ब्राजील के पास पहले ही खुद का Vivo ब्रांड का फोन है। बस यही कारण हैं कि वीवो देश में अपना खुद का अलग अलग नाम का डिवाइस लेकर आ रहा है। चलिए जानते हैं Jovi V50 5G और Jovi V50 Lite 5G के बारे में…

Jovi V50 5G, V50 Lite 5G Price

Jovi V50 5G और Jovi V50 Lite 5G फोन की कीमत के बारे में तो इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इसे लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। Vivo मात्र एक ऐसी कंपनी है जो कम कीमत में भी शानदार फोन ओर टैबलेट को लॉन्च करती है।

इसके साथ ही उन डिवाइस का प्रोसेसर भी काफी तगड़ा रहता है। जो एक गेमिंग यूजर्स के लिए सबसे बेहतरीन साबित होता है। इसे भी लेकर यही उम्मीद लगाई जा रही है कि यह फोन बाजारों में कई फोन को तगड़ा टक्कर देने वाला है।

Jovi V50 5G, V50 Lite 5G Features, Specifications

इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो यह बाजारों में उपलब्ध Vivo V50 5G और Vivo V50 Lite 5G जैसे ही है। इस फोन में आपको एक से एक फीचर देखने को मिलेगा। जो यूजर्स के लिए काफी मददगार होगा। इसमें आपको एक शानदार डिस्प्ले भी मिलेगा। इसके साथ ही आपको एक तगड़ी बैटरी। चलिए जानते हैं Jovi V50 5G, V50 Lite 5G के फीचर के बारे में …

Jovi V50 5G

फ़ीचरडिटेल्स
डिस्प्ले6.77 इंच कर्व्ड-एज AMOLED, 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस
प्रोसेसरSnapdragon 7 Gen 3
बैटरी6000mAh, 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
रैम और स्टोरेज12GB LPDDR4x RAM + 512GB UFS 2.2 स्टोरेज
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 पर आधारित FunTouch OS 15
कैमरा (रियर)50MP प्राइमरी (OIS सपोर्ट) + 50MP अल्ट्रा वाइड
कैमरा (फ्रंट)50MP सेल्फी कैमरा
डिजाइन और बिल्डइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP68/IP69 रेटिंग
चार्जिंग पोर्टUSB Type-C (90W फास्ट चार्जिंग के लिए)
अन्य फीचर्स5G सपोर्ट, हाई ब्राइटनेस डिस्प्ले, प्रीमियम डिजाइन

Jovi V50 5G में आपको एक शानदार लंबाई स्क्रीन मिल जाएगी। जोकि 6.77 इंच की कर्व्ड-एज AMOLED डिस्प्ले है, इसमें आपको 1.5K रेजॉल्यूशन भी मिल जाएगा। बात की जाए रिफ्रेश रेट की तो वह आपको 120Hz मिलेगा। सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको 4500 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस मिल जाएगा। यह देखने में पूरी तरफ से अट्रैक्टिव और शानदार है।

 Jovi V50 5G

खास बात यह है कि इसमें आपको डिसप्ले के अंदर ही आपको सेंसर मिल जाएगा। इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिप मिल जाएगा। इस फोन में आपको 6000mAh की बैटरी मिल जाएगी। जो की 90 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस फोन को IP68/69 की रेटिंग मिली है। Jovi V50 5G में आपको 12GB LPDDR4x का रैम और 512GB UFS 2.2 का स्टोरेज मिल जाएगा।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्हाइट कैमरा मिल जाएगा जिससे आप अपने सुनहरे पल को इस कमरे में कैद कर सकेंगे। बात कि जाए फ्रंट कैमरे की तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाएगा। यह फोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना हुआ है। जो कि FunTouch OS 15 के आधार पर काम करता है।

Jovi V50 Lite 5G

Jovi V50 Lite 5G फोन में आपको 6.77 इंच शानदार AMOLED डिस्प्ले मिल जाएगी, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K है। वहीं बात की जाए रिफ्रेश रेट की तो वह 120Hz है। इस फोन में आपको 1800 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिल जाएगा। इस फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 का प्रोसेसर मिल जाएगा। इस फोन में आपको 8GB रैम और 256GB UFS 2.2 का स्टोरेज मिल जाएगा। इसमें आपको 6,500 mAh की बैटरी मिल जाएगी। जो 90वॉट चार्जिंग को स्पोर्ट करता है।

फ़ीचरडिटेल्स
डिस्प्ले6.77 इंच AMOLED, 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6300
बैटरी6500mAh, 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
रैम और स्टोरेज8GB LPDDR4x RAM + 256GB UFS 2.2 स्टोरेज
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 पर आधारित FunTouch OS 15
कैमरा (रियर)50MP Sony IMX882 प्राइमरी + 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस
कैमरा (फ्रंट)32MP सेल्फी कैमरा
डिजाइन और बिल्डइन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, IP65 रेटिंग
चार्जिंग पोर्टUSB Type-C
अन्य फीचर्स5G सपोर्ट, शानदार ब्राइट डिस्प्ले, स्टाइलिश डिज़ाइन

Jovi V50 Lite 5Gमें आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और आदमी का पिक्चर का अल्ट्रा वाइड मैक्स मिल जाएगा जिससे कि आप शानदार फोटो और वीडियो बना सकते हैं। वही वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की बात करें तो इसमें आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाएगा।

इस फोन की सबसे खास बात यह है कि यह एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है जोकि FunTouch OS पर काम करता है। इस फोन की सुरक्षा के लिए इसमें डिस्प्ले के अंदर ही फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया हैं। इस फोन को IP65 की रेटिंग मिली है।

यह भी पढ़े: Google I/O 2025: अब Google Meet पर लाइव ट्रांसलेशन, स्पेनिश में भी करें बात

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment